असम (Assam) की हिमंत सरकार छात्राओं के लिए नई योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत कक्षा 11 से पोस्ट ग्रेजुएट करने वाली लड़कियों को मंथली स्टाइपेंड (monthly stipends) दिया जाएगा। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने यह जानकारी मीडिया से बातचीत के दौरान दी। यह योजना को लाकर सरकार असम में पूरी तरह बाल विवाह पर अंकुश लगाना चाहती है।

Rahul Gandhi बोले- ‘पीएम मोदी को उन परिवारों की चीखें नहीं सुनाई दे रहीं जो….’

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार बाल विवाह को रोकने के उद्देश्य से अगले पांच साल में कक्षा 11 से पोस्ट ग्रेजुएट तक की सभी छात्राओं को मासिक वजीफा (monthly stipends) देगी।

Who is Ragini Nayak? कौन हैं ये रागिनी नायक? जिनके कारण रजत शर्मा हो रहे हैं ट्रोल, सोशल मीडिया पर मचा घमासान

सरमा ने कहा कि ‘निजुत मोइना’ योजना (Nijut Moina Scheme) को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 10 लाख लड़कियों को योजना का लाभ देने के लिए पांच साल में करीब 1,500 करोड़ रुपये की जरूरत होगी।

Bird flu in India: इंसानों में भी फैल रहा बर्ड फ्लू, भारत में आया दूसरा केस, महामारी का रूप लिया तो भारत जैसे सघन जनसंख्या वाले देश में मचा सकता है कहर? जानें क्यों इससे डरने की जरूरत है

विवाहित महिलाओं को भी मिलेगा फायदा

सीएम ने कहा कि विवाहित लड़की को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि ऐसी विवाहित महिलाएं, जो पीजी कोर्स में नामांकित हैं, उन्हें स्कीम का लाभ मिलेगा। सरमा ने कहा कि इस योजना का एकमात्र उद्देश्य यह है कि किसी तरह कम उम्र में लड़कियों की शादी को रोका जा सके, ताकि वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकें और अपने और अपने परिवार के लिए कुछ कर सकें।

Rahul Gandhi: धर्मसंकट में फंसे राहुल गांधी! कहा- दुविधा में हूं, क्या चुनूं?

मिलेंगे इतने रुपये

सीएम ने कहा कि इस योजना से लड़कियों को काफी मदद मिलेगी। कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाली सभी लड़कियों को हर महीने 1,000 रुपये मिलेंगे। डिग्री प्राप्त करने वाली छात्राओं को 1,250 रुपये और स्नातकोत्तर करने वाली लड़कियों को 2,500 रुपये मिलेंगे। जून और जुलाई में गर्मी की छुट्टियों के दौरान पैसा नहीं मिलेगा। छात्रों के बैंक खातों में साल में 10 महीने वजीफा की राशि जमा होगी।

Modi Minister Education: मोदी के मंत्रिमंडल में 10वीं से लेकर MBA, MBBS, B.Tech, LLB पढ़े मंत्री, एक कैबिनेट मंत्री तो 12वीं पास, मोदी 3.0 में कौन क‍ितना पढ़ा ल‍िखा, यहां देखें सारी ड‍िटेल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H