भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर नया खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि पाकिस्तान समर्थकों की तरफ से धमकियां दी जा रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि वो अपने देश के साथ हमेशा खड़ी रहेंगी

हिना खान ने मिल रही हैं धमकियां
बता दें कि हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- “सीमा पार से मैंने हमेशा सिर्फ प्यार ही देखा है, लेकिन इस बार मैंने अपने देश का समर्थन किया तो कई लोगों ने मुझे गालियां दीं, मुझे अनफॉलो किया या धमकी दी कि वो अनफॉलो करेंगे. इस नफरत में सिर्फ मैं ही नहीं, मेरी मेडिकल सिचुएशन, मेरा परिवार और मेरा धर्म तक निशाने पर है.”
Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

हिना ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर धमकियों का खुलासा करने के साथ हिना खान (Hina Khan) ने खुद को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- “मैं आपसे मेरे देश का समर्थन करने की उम्मीद नहीं करती, लेकिन कम से कम इंसानियत की उम्मीद रखती हूं. लेकिन अब मुझे फर्क समझ आ गया है. मैं सबसे पहले एक भारतीय हूं और रहूंगी. जिसे अनफॉलो करना है करे, मैं हमेशा अपने देश के साथ रहूंगी. जय हिंद”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
हिना खान का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो, हिना खान (Hina Khan) ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में अक्षरा के किरदार से वो घर-घर में फेमस हो गईं. इसके बाद उन्होंने कई रियलिटी शो, फिल्में और वेब सीरीज में भी काम किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक