जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की हर कोई निंदा कर रहा है. इस हादसे में आतंकियों ने 28 लोगों का नरसंहार कर दिया है. वहीं, अब इसपर टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने भी इंस्टाग्राम पर एक लंबे-चौड़े पोस्ट में कुछ गहरी बातें लिखीं हैं. हिना खान (Hina Khan) खुद भी एक कश्मीरी हैं.

इंस्टाग्रांम पर हिना ने शेयर किया लंबा चौड़ा पोस्ट

बता दें कि हिना खान (Hina Khan) ने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट के कैप्शन में लिखा- शांति और प्यार, जय हिंद. इसके साथ फोटो में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘संवेदनाएं. काला दिन. नम आंखें. निंदा, करुणा की पुकार. अगर हम असलीयत को स्वीकार करने में फेल होते हैं तो कुछ भी मायने नहीं रखता. अगर हम वाकई जो हुआ उसे स्वीकार नहीं करते, खासकर मुसलमानों तौर पर, तो बाकी सब बातें ही होंगी. सिंपल सी बात है, कुछ ट्वीट और बस.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

हिना खान (Hina Khan) ने आगे कहा, “जिस तरह से बेदर्दी, अमानवीय, दिमाग से धोखा खाए आतंकवादियों द्वारा यह किया गया, जो मुसलमान होने का दावा करते हैं, वह भयानक है. मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि अगर किसी मुसलमान को बंदूक की नोंक पर अपना धर्म त्यागने के लिए मजबूर किया जाता और फिर उसे मार दिया जाता. इससे मेरा दिल टूट गया. एक मुसलमान होने के नाते मैं अपने सभी साथी हिंदुओं और साथी भारतीयों से माफी मांगना चाहती हूं. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, एक भारतीय और मुसलमान होने के नाते दिल टूट गया. पहलगाम में जो कुछ हुआ, उसे मैं भूल नहीं सकती.”

एक्ट्रेस ने कहा कि “इसने मुझे और मेरे मेंटल हेल्थ पर असर डाला है. यह मेरे और मेरे दर्द के बारे में नहीं, यह उन सभी के दर्द केबारे में है जिन्होंने अपनों को खो दिया. यह वह दर्द है जो हर भारतीय महसूस कर रहा है. मैं उनकी ताकत और सुकून की कामना करती हूं. मैं उनके लिए प्रार्थना करती हूं जिन्हें हमने खो दिया. हमें शब्दों को तोड़-मरोड़ कर नहीं बोलना चाहिए. मैं इसकी निंदा करती हूं, मैं इसे अस्वीकार करती हूं और मैं उन लोगों से नफरत करती हूं जिन्होंने ऐसा किया. पूरे दिल से बिल्कुल और बिना किसी शर्त के.”

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

हिना खान (Hina Khan) ने आगे लिखा कि वह कश्मीरी पंडितों को शांति से कश्मीरी मुस्लिम को साथ रहते हुए देखना चाहती हैं. उन्होंने शांति की अपील करते हुए आखिर में कहा, “आखिर में मैं एक भारतीय, एक मुसलमान और एक इंसान के तौर पर न्याय चाहती हूं. हम सभी को एक साथ आना चाहिए और इस कठिन समय में भारत का साथ देना चाहिए. उन्हें वो न दें जो वो चाहते हैं. हमें एक व्यक्ति के तौर पर एक साथ आना चाहिए. कोई राजनीति नहीं. कोई विभाजन नहीं. कोई नफरत नहीं. चाहे कुछ भी हो. हम सबसे पहले भारतीय हैं. जय हिंद.”

बता दें कि हिना खान (Hina Khan) का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. सिर्फ हिना खान (Hina Khan) ही नहीं टीवी से लेकर बॉलीवुड के सभी स्टार्स ने आतंकियों की इस कायराना करतुत की निंदा की है, साथ ही अपना दुख जाहिर किया है.