रंजीत कुमार सम्राट/लखीसराय: लखीसराय जिले से अपने विशेष लगाव के कारण पूर्व आईपीएस व हिन्द सेना चीफ शिवदीप लांडे विश्वप्रसिद्ध श्री अशोक धाम (श्री इंद्र दमनेश्वर महादेव) मंदिर पहुंचे, जहां पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण हेतु कामना की. मौके पर मंदिर के ट्रस्टी डॉक्टर प्रवीण कुमार सिन्हा व सदस्य प्रो मनोरंजन कुमार ने प्रतीक चिन्ह और स्मारिका से हिन्द सेना चीफ शिवदीप लांडे का स्वागत किया.
‘आपके उम्मीदों पर सदैव खड़ा उतरेगा’
अपने चहेते सुपर कॉर्प को देखते ही युवाओं का हुजूम श्री लांडे के पीछे चल पड़ा. उसके बाद लखीसराय स्थित शिक्षण संस्थान में युवा साथियों संग संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. मौजूद युवाओं का जोश अद्भुत था. युवा साथियों के बीच अपने संबोधन में श्री लांडे ने कहा कि एक बेहतर विकल्प के रूप में आपने हिन्द सेना को चुना है. वादा करता हूं हिन्द सेना आपके उम्मीदों पर सदैव खड़ा उतरेगा. हिन्द सेना आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है. आप देश विदेश जाए, खूब काम करें अपने-अपने समाज व अपने माता पिता का नाम रौशन करें, लेकिन जहां भी रहें बिहार के मौजूदा स्थिति के विषय में एक बार जरूर सोचें.
‘बिहार हमेशा मेरे लिए कर्मभूमि रही है’
अगले कार्यक्रम के रूप में पूर्व आईपीएस एक होटल में आयोजित एक प्रेस वार्ता सम्मेलन में शामिल हुए. आयोजित प्रेस वार्ता सम्मेलन में मीडिया को संबोधित करते हुए शिवदीप लांडे ने कहा कि 60 लाख शिक्षित बेरोजगार युवकों के पास नौकरी नहीं है. व्यापार के विकल्प नहीं होने के साथ इंडस्ट्री नहीं होने से प्राइवेट नौकरियां भी नही हैं. ये सभी यहां की गंभीर समस्याएं हैं. हम आगामी विधानसभा चुनाव में तमाम 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. हमे अच्छे युवाओं को राजनीति में लाना है, बिहार को बदलना है. मेरा जन्म भले ही बिहार में नहीं हुआ हो, लेकिन बिहार हमेशा मेरे लिए कर्मभूमि रही है.
‘विकास के लिए मैं सड़क पर हूं’
बिहार में काफी संभावनाएं हैं, लेकिन ये आज भी पिछड़ा राज्य है. बेरोजगारी व पलायन यहां की एक गंभीर समस्या है. बिहार की सेवा और विकास के लिए मैं सड़क पर हूं और हर जाति वर्ग के लोगों का अपार स्नेह मिल रहा है, जिसे पा कर अभिभूत हूं. लोगों को हिन्द सेना से काफी उम्मीदें जग रही हैं. भारी तादाद में हमे लोगों के संदेश भी मिल रहे हैं और वे उनकी पार्टी से जुड़ना चाह रहे हैं. हमने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पार्टी के सदस्य बनने के लिए एक फॉर्म भी जारी किया है. वहां से आप आसानी से हिन्द सेना के संस्थापक सदस्य बन सकते हैं.
‘बेरोजगारी एक गंभीर समस्याएं हैं’
शिवदीप लांडे ने आगे कहा कि अधिक से अधिक युवा राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. बिहार को बदलने में युवाओं की ऊर्जा सबसे ज्यादा सहायक होगी. बिहार के युवाओं में एक गजब सी ऊर्जा है और ये कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन रोजगार नहीं होने में कारण यहां पलायन व बेरोजगारी एक गंभीर समस्याएं हैं. अगर इसपे काबू नहीं किया गया, तो बहुत जल्द बिहार बूढों का राज्य बन कर रह जायेगा. सूबे में युवाओं के लिए बेरोजगारी के साथ महिलाओं व बुजुर्गों के लिए भी जीवन बहुत कठिन है. कई गावों तक बुनियादी सुविधाएं अभी तक नहीं पहुंची हैं.
‘जमीनी हकीकत से होना है रूबरू’
वहीं, लांडे ने कहा कि करोड़ो रुपये की योजनाओं के बावजूद साफ पानी व समुचित बिजली हर जगह नहीं पहुंच पाई है. शिक्षा की स्थित बदतर होने साथ स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाएं नदारद हैं. हिन्द सेना राष्ट्रवाद, सेवा और समर्पण के सिद्धांतों पर कार्य करेगी. बिहार की सेवा और विकास ही हमारा प्रथम और आखिरी लक्ष्य है. अगले 2 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान वह स्थानीय लोगों से मिलते नजर आए, लांडे के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे. अपने चहेते कॉर्प को सड़क पर देख खास कर युवाओं में एक विशेष उत्साह देखा जा रहा है. इस दौरे का उद्देश्य स्थानीय लोगों से सीधा संवाद, उनकी समस्याओं को जानना और जमीनी हकीकत से रूबरू होना है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें