प्रतीक चौहान. रायपुर. कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने और होटल में गंदगी पाए जाने पर रायपुर नगर निगम ने  एक होटल पर कार्रवाई की है.

फाफाडीह स्थित मोती महल पर रायपुर नगर निगम के अमले ने 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. हालांकि निगम के अधिकारियों ने रसीद पहले 20 हजार रुपए की काटी और फिर उसे सुधार कर 10 हजार रुपए किया गया.

इससे समझा जा सकता है कि होटल के अंदर कितनी गंदगी निगम अधिकारियों को जांच में मिली होगी. इतना ही नहीं होटल में कर्मचारी बिना मास्क लगाए और ग्लब्स पहने काम कर रहे थे.

अन्य होटलों की भी होगी जांच ?

मोती महल समेत राजधानी में दर्जनों होटल है जहां गंदगी की आए दिन शिकायतें आती रहती है, लेकिन समय-समय पर जांच न होने के कारण होटलों पर कार्रवाई नहीं हो पाती है. वहीं तमाम होटलों में कोरोना नियमों का उल्लंघन तो आम बात है. राजधानी की तमाम होटलों में कर्मचारी बिना मास्क और ग्लब्स पहने बिना ही ग्राहकों को खाना सर्व कर रहे है. अब देखने वाली बात ये होगी कि नगर निगम का अमला खाली एक ही होटल पर ये कार्रवाई करता है या अन्य होटलों पर भी नियमों के तहत ऐसी कार्रवाई लगातार चलती है.

सुसाइड करने से पहले एक भाई ने रोते-रोते अपनी बहन को एक ऑडियो भेजा है. इस ऑडियो में उसने अपनी मौत की वजह और इसके जिम्मेदार लोगों का जिक्र किया है.( ऑडियो सुनने के लिए यहां Click करें)