रायपुर. रेत के अवैध खनन का मामला सदन में उठा. बीजेपी ने इस पर स्थगन प्रस्ताव दिया और चर्चा कराये जाने की मांग की.

 नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा– पूरे प्रदेश में रेत माफिया सक्रिय है. रेत का अवैध खनन चल रहा है. अवैध रेत का भंडारण किया जा रहा है. बारिश में प्रतिबंध के बावजूद अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. नदी किनारे रेत मफ़ियाओ ने टीले बनाकर रख दिया है. अधिकारियों की हिम्मत नहीं है की कार्रवाई कर सके. सूरजपुर में कार्रवाई करने गए ज़िला खनिज अधिकारी के साथ मारपीट की गई. अधिकारी दबे कुचले नज़र आ रहे हैं. सरकार के संरक्षण में रेत का अवैध खनन हो रहा है.

शिवरतन शर्मा ने कहा- अब तक शराब माफिया, भू मफ़ियाओं की चर्चा होती थी अब राज्य में रेत माफिया भी आ गये हैं. शराब माफिया रेत के अवैध खनन में भी आ गये हैं.