प्रतीक चौहान. सुसाइड करने से पहले एक भाई ने रोते-रोते अपनी बहन को एक ऑडियो भेजा है. इस ऑडियो में उसने अपनी मौत की वजह और इसके जिम्मेदार लोगों का जिक्र किया है.

ये आत्महत्या मौदहापारा के कब्रिस्तान में मृतक सय्यैद उबैद अली (पप्पू) ने वहां कि जहां उनका पूरा परिवार कब्र में दफन है. कीटनाशक पीने के बाद मृतक ने जब ये ऑडियो अपनी बहन को भेजा और उससे आ रही अजान को सुनकर बहन ने ये अंदाजा लगाया कि उसके भाई ने सुसाइड अटैम्प्ट मौदहापारा मस्जिद या कब्रिस्तान के पास किया हो, जिसके बाद पूरा परिवार उसे खोजने निकला और युवक बेहोशी की हालत में कब्रिस्तान के अंदर मिला. जिसके बाद उसे अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया और वहां उसकी मौत हो गई. बहन को भेजे गए ऑडियो में बार-बार मृतक अपने माता-पिता का ख्याल रखने कह रहा है.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक ने सुसाइड ब्याजखोरों से परेशान होकर किया है. आप ये जानकर चौक जाएंगे कि युवक ने 10 लाख रुपए की एवज में करीब 1 करोड़ रुपए चुकाएं (गिरवी गहने और नगदी) मिलाकर.

इससे जुड़े हुए प्रमाण भी परिजनों ने पुलिस को उपलब्ध कराएं है. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई है.

परिजनों ने थाने में जो शिकायत दर्ज कराई है उसके मुताबिक आरिफ, फमिया, प्रियंका और मुमताज से युवक ने पैसे के लेन-देन किए थे और आज भी उक्त लोगों में किसी के पास प्रॉपर्टी के दस्तावेज और तो किसी के पास गहने.

दिसंबर में होने वाली थी बहन की शादी

परिजनों के मुताबिक दिसंबर माह में मृतक की बहन की शादी होने वाली थी, जिसके गहने भी सूदखोरों के पास गिरवी है. परिजनों ने ये भी बताया कि दोनो भाई-बहन ग्रुप लोन का काम करते थे. परिजनों का दावा है कि इस पूरे मामले की जांच सही तरीके से हो तो कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते है, जिसमें कुछ बड़े राजनीतिक लोग के रिश्तेदारों का भी इस मामले में कनेक्शन सामने आ सकते है.

सुने मृतक के पिता ने क्या कहा

https://youtu.be/947D8Q-fYv8

इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. मृतक ने 4-5 लोगों से पैसे उधार लिए थे और उसे किसी अन्य को दिए थे.

टीआई, मौदहापारा

सुने मौत से पहले अपनी बहन को वाट्सअप में क्या ऑडियो भेजा था

https://youtu.be/XP5ejVQbQCU