सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। जिले में मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजधानी के डीडी नगर थाना और मेडीहेल्थ हॉस्पिटल कुकरबेड़ा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों पर 2 से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं.
मिनी कंटेनमेंट जोन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि प्रवेश और निकासी के लिए एक ही द्वार होगा. इस क्षेत्र में लोगों को कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.
कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी. वहीं इसके बाहर पुलिस का सख्त पहरा होगा.
छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना के 156 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं 410 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है.
रायपुर में 15 मरीज मिले हैं, जबकि सुकमा में सबसे ज्यादा 18 केस आए हैं. अच्छी बात ये हैं कि बिलासपुर में एक भी मरीज नहीं है। बस्तर में 13, और बीजापुर-कांकेर में 11 मरीज मिले हैं. बालोद, गरियाबंद और कोरबा में 1-1 मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ में 9 लाख 84 हजार 773 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 2 हजार 789 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 511 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शनिवार को 33 हजार 626 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
देखिए वीडियो-
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक