आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। शहर के सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में पतासाजी व गिरफ्तारी करवाने वाले पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. इसके साथ ही पूर्व एसपी जितेन्द्र मीणा के द्वारा 10 हजार रुपए की घोषणा को निरस्त कर दिया गया है.
दरअसल, 18 जुलाई को सराफा व्यापारी त्रिलोक चंद सिसोदिया द्वारा लूट की शिकार दर्ज करवाई गई थी. इस लूट के आपराधिक वारदात में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस की ओर से मुलजिम की पतासाजी के लिए विशेष टीम गठित कर छानबीन की जा रही है.
निगरानीशुदा बदमाश के साथ ही संदिग्धों से लगातार पुलिस पूछताछ करते हुए लगभग 2 दर्जन से अधिक सक्रिय बदमाशों से पूछताछ किया जा चुका है. साथ ही इस तरह के वारदातों को ध्यान में रखते हुए संदिग्ध जगहों पर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है.
गठित टीम के सदस्यों को सीमावर्ती राज्य उडीसा के संभावित थाना क्षेत्रों की ओर भी पतासाजी के लिए रवाना किया गया है. घटना स्थल के आसपास आने जाने के संभावित प्रत्येक स्थानों में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल कर परीक्षण करने में पुलिस लगातार जुटी हुई है.
वहीं बस्तर एएसपी का कहना है कि लूट के संबंध में कई मत्वपूर्ण सुराग भी पुलिस को मिली है. उनका दावा है कि बहुत जल्द ही लूट के आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
बता दें कि पिछले दिनों मोतीतालाब पारा में लूट की घटना हुई थी, जहां लूटेरों ने पांच लाख रुपए के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए. घटना की तस्वीर भी बैंक और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई. सीसीटीवी कैमरों में कैद उठाईगिरी की कई वारदातों में एक अपाचे बाइक कॉमन है. लूटेरों ने लगभग सभी वारदातों में अपाचे बाइक का ही इस्तेमाल किया है.
11 बड़ी लूट की वारदातें, आरोपी पकड़ से बाहर
- रेलवे स्टेशन के पास किराना दुकान से महिला के गले से सोने की चैन लूटने की घटना हुई.
- चांदनी चौक से महारानी अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स के गले से सोने की चैन लूटी गई.
- चांदनी चौक में ही ऑटो में बैठते वक्त बैग छीनकर दो युवक बाइक से फरार हो गए.
- अनुपमा टॉकीज रोड पर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के गले से सोने की चैन की लूट.
- आनंद लॉज के सामने से 5 लाख रुपए की लूट.
- धरमपुरा से एक महिला के गले से सोने की चैन दो युवकों ने लूट ली.
- महारानी स्कूल के सामने जैन मंदिर के पास लूट की घटना हुई.
- पीजी कॉलेज की शिक्षिका बैंक से 3 लाख रुपए लेकर निकली और बैग छीन दो युवक फरार हो गए.
- कोतवाली थाना से महज कुछ दूरी पर शहर के व्यापारी फिरोज खान की कार से 5 लाख की उठाईगिरी हुई.
- हाल ही में मोतीतालाब पारा से एक्टिवा की डिक्की से 5 लाख के जेवर पार करने की घटना हुई.
- कुछ दिन पहले ही वृंदावन कॉलोनी के एक सराफा व्यापारी से लूट के बाद गोली मार दी गई. गोलीकांड के 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
देखिए वीडियो-
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक