नई दिल्ली। कोरोना का असर कम होने के साथ-साथ लॉकडाउन में मिल रही छूट के बाद अब लोग रोजगार की तलाश में जुट गए हैं. इसका असर दिल्ली सरकार के रोजगार बाजार पोर्टल पर नजर आ रहा है, जहां रोजगार तलाश रहे लोगों ने बड़ी संख्या में पंजीकरण कराया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुए नौकरी के इच्छुक लोगों और नियोक्ताओं को आपस में जोड़ने के लिए पिछले साल रोजगार बाजार पोर्टल jobs.delhi.gov.in शुरू किया था. दिल्ली सरकार ने बताया कि पोर्टल पर इस साल एक जून से 30 जून के बीच 34,212 लोगों ने पंजीकरण कराया, वहीं 9,522 नई रिक्तियों के लिए विज्ञापन डाले गए.
इसके अलावा व्हाट्सएप, फोन कॉल और नियोक्ताओं को सीधे आवेदन के जरिए नौकरियों के इच्छुक लोगों एवं नियोक्ताओं के हर दिन 2,500 संपर्क बने. इस तरह से जून महीने में नौकरियों के इच्छुक लोगों एवं नियोक्ताओं के बीच कुल 75,000 संपर्क बने.
इसे भी पढ़ें : विधायक बृहस्पत सिंह का बड़ा बयान, कहा- ऐसे मंत्री को पद में रहने का कोई अधिकार नहीं, तो मंत्री चौबे और चिंतामणि महाराज ने कहा…
उपमुख्यमंत्री और रोजगार मंत्री मनीष सिसोदिया ने पोर्टल में हो रहे पंजीयन को लेकर कहा कि रोजगार बाजार सभी वर्गों के लिए एक एकल पोर्टल साबित हुआ है. इनमें सूक्ष्म उद्यमों से लेकर, खानसामे, दर्जी, टेक्नीशियन तलाश रहे फुटकर विक्रेता, अकाउंटेंट/वेब डिजाइनर/बिक्री एवं विपणन कर्मियों की तलाश कर रहे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और कर्मचारी की तलाश कर रहे अस्पताल तक शामिल हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें