Pawan Singh on Hindi-Marathi Language Controversy: मराठी-हिंदी भाषा विवाद में भोजपुरी स्टार पवन सिंह की एंट्री हुई है। भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने मराठी-हिंदी भाषा को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि मुझे मराठी नहीं आती है और मैं मराठी नहीं बोलूंगा, चाहे जान से मार दो।
पंजाबी गैंगस्टरों और खालिस्तानी आतंकियों पर FBI का शिकंजा, NIA का मोस्ट वांटेड अपराधी पवित्र बटाला समेत 8 गिरफ्तार, सभी भारत से भागकर अमेरिका में छिपे बैठे थे
बता दें कि नई शिक्षा निति को लेकर महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषा को लेकर विवाद जारी है। इसी बीच महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों से हिंदी भाषियों और अन्य भाषी लोगों के साथ राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की घटना का अंजाम दिया। ऐसे में अब कई सेलेब्स ने इस पर रिएक्ट किया है। इन्हीं नामों में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का नाम भी जुड़ गया है।
‘मैं मराठी नहीं बोलता, किसी में दम हो तो महाराष्ट्र से निकालकर दिखाओ’, भोजपुरी स्टार निरहुआ ने राज-उद्धव ठाकरे को दिया चैलेंज
पवन सिंह ने कहा, ‘मेरा जन्म बंगाल में हुआ है लेकिन मुझे बांग्ला नहीं आती है। मुझे लगता भी नहीं है कि मैं बांग्ला सीख भी पाऊंगा। लिहाजा मैं नहीं बोलताष मुझे मराठी भी नहीं आती है। मुझे हिंदी बोलने अधिकार है। मैं महाराष्ट्र में रहता हूं तो मुझे मराठी बोलनी चाहिए ये कौनसी बात है। ये तो घमंडभरी बात है। मैं काम करने मुंबई जाऊंगा। ज्यादा से ज्यादा लोग क्या करेंगे मार देंगे? मरने डर नहीं लगता है। मराठी नहीं आती है. मराठी नहीं बोलूंगा चाहे जान से मार दो।
‘अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है…,’ BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी सीधी चुनौती, बोले- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ
बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस दिग्गज सिंगर और एक्टर हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में दंबग के नाम से जाने जाते हैं। उनके गाने पलभर में वायरल हो जाते हैं। पवन सिंह की फिल्मों को भी बहुत पसंद किया जाता है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म स्त्री 2 में भी गाना गाया था। गाने के बोल थे ‘काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं’। इस गाने में श्रद्धा कपूर ने डांस किया था। गाना जबरदस्त हिट हुआ था।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया
अनूप जलोटा बोले- हिंदी देश की मातृ भाषा
वहीं भजन सम्राट अनूप जलोटा ने इस पर कहा कि मराठी उन्हें बहुत पसंद है। वो मराठी में गाने भी गाते हैं, लेकिन हिंदी देश की मातृ भाषा है। इसीलिए हर जगह हिंदी बोली जानी चाहिए। हमें ज्यादा से ज्यादा भाषाएं सीखनी चाहिए और बोलनी चाहिए। साथ ही अपनी मातृभाषा हिंदी भी बोलिए।
‘इतनी बेलगाम ताकत नहीं दी जा सकती..’, EC को ज्यादा अधिकार देने पर पूर्व CJI ने जताई चिंता, एक राष्ट्र, एक चुनाव पर खड़े किये सवाल
भोजपुरी स्टार निरहुआ ने भी राज ठाकरे को दिय़ा था चैलेंज
पवन सिंह से पहले भोजपुरी इंडस्ट्री के एक और सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) ने मराठी भाषा बोलने को लेकर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को चैलेंज किया था। यादव ने एक कड़े बयान में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और शिवसेना (यूबीटी) को चुनौती दी कि वे मराठी के बजाय भोजपुरी में बोलने के लिए उन्हें महाराष्ट्र से बाहर निकालने की कोशिश करें।
भारत के गुफा में 2 बच्चों के साथ मिली रशियन महिला ! पूछने पर पुलिस को बताया- ‘आध्यात्मिक शांति के लिए आई’, लेकिन जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
निरहुआ ने कहा, “ मुझे लगता है ये जो लोग भी करते हैं गंदी राजनीति है। देश में कहीं नहीं होना चाहिए। यह देश अपनी विविध भाषाओं और संस्कृतियों के लिए जाना जाता है, फिर भी यह इस विविधता के बीच एकता बनाए रखता है। यही तो हमारे देश की खासियत है। मुझे लगता है कि इस तरह की गंदी राजनीति करने वाले लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए और संभल जाना चाहिए। ये तोड़ने की राजनीति है। आप जोड़ने की राजनीति करिए तोड़ने की नहीं। मुझे लगता है कि अगर किसी में दम है तो हमको महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाए। मैं मराठी नहीं बोलता हूं। मैं किसी भी नेता को खुला चैलेंज देता हूं कि अगर तुम्हारे अंदर दम है तो मैं मराठी नहीं बोलता हूं मुझे महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाओ। रहता हूं वहीं, तो ये गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए।
अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है…,’ BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी सीधी चुनौती, बोले- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक