प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में भारी सफलता के बाद अब रविवार को अपनी मां का आशीर्वाद लेने गुजरात जायेंगे.

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने सफलता का वो अध्याय लिखा है जिसे दोहरा पाना मुश्किल लगता है इस बड़ी सफलता के बाद पीएम मोदी 26 मई यानि रविवार को गुजरात जायेंगे बताया जा रहा है कि पीएम मोदी वहां अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेंगे और उनके साथ कुछ वक्त बितायेंगे. इस बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है.

पीएम मोदी सोमवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जाएंगे जहां से उन्होंने 4.79 लाख मतों के अंतर से चुनाव जीता है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘मां का आशीर्वाद लेने कल शाम गुजरात जाऊंगा. उसके अगले दिन सुबह मैं काशी में हूंगा और इस महान भूमि के लोगों ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए उनका शुक्रिया अदा करूंगा.’ गौरतलब है कि प्रचंड ‘मोदी लहर’ के सहारे  बीजेपी ने अपने दम पर 303 सीटें जीतीं हैं ये बीजेपी के साल 2014 के 282 सीटों के आंकड़े कहीं बहुत ज्यादा है.

बीजेपी के इतिहास की ये सबसे बड़ी जीत है वहीं बीजेपी गठबंधन को 352 सीटें मिली हैं. साल 2014 की बात करें तो उस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 282 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, एनडीए ने पिछले लोकसभा चुनाव में 336 सीटों पर विजय हासिल की थी.

ये भी पढ़ेः चुनाव से पहले मां ने मोदी को क्या दिया था तोहफा ?