रायपुर. लोकसभा चुनाव के नतीजे आज सबके सामने होंगे. चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक-दूसरे पर शब्द बाण चलाए. राहुल के मुंह से मोदी की तारीफ भी निकली.

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान तमाम नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर शब्द बाण चलाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक-दूसरे पर खूब हमले किए. पीएम मोदी ने खुद को देश का चौकीदार बताया तो राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है का नारा दे दिया. पीएम मोदी ने भी राहुल गांधी को नामदार कहकर कई बार हमला किया. उन्होंने राहुल गांधी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर भी कई बातें चुनाव प्रचार के दौरान कहीं. इस चुनावी शोर के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तारीफ की.

सातवें और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के सुजलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तारीफ की. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मोदी जी का 15 लाख देने का वादा तो झूठा था, लेकिन जो उनकी भावना थी वो मुझे पसंद आई.

जनसभा के राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के दिल में नफरत है, गुस्सा है. हमारा काम उस गुस्से और नफरत को मिटाना है. वो मुझपर आक्रमण करते हैं, मेरे पिता, दादी और दादा के बारे मे बोलते हैं. मैं जाकर उनको झप्पी देता हूं, प्यार से गले लग जाता हूं.