नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का शुरुआत करेगी. पहला टेस्ट नॉटिंघम में दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. लेकिन भारत ने अभी अपना प्लेइंग इलेवन घोषित नहीं की है. कई खिलाड़ियों (शुभमन गिल, आवेश खान, वाशिंगटन सुंदर और मयंक अग्रवाल) के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के सामने प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती है. कप्तान विराट कोहली को टीम का संतुलन बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करना होगा.

सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा हैं. वहीं केएल राहुल पहले टेस्ट में उनके जोड़ीदार के रूप में नजर आ सकते हैं. मयंक अग्रवाल के सिर में चोट लगने के बाद उन्हें पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. राहुल ने टेस्ट में 2000 से अधिक रन बनाए. वहीं  पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव भी विकल्प के तौर पर हैं.

मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा तेज गेंदबाजी आक्रमण की भूमिका अदा कर सकते हैं. हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी में टीम में शार्दुल ठाकुर के खेलने का मौका बन सकता है. गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उन्हें अनुभवी रविंद्र जडेजा पर तरजीह मिल सकती है. जसप्रीत बुमराह 2019 में कमर के स्ट्रेस फ्रैक्चर के बाद टेस्ट गेंदबाज के रूप में पहले जैसी सफलता हासिल नहीं कर पाए लेकिन पिछली सीरीज में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें शुरुआती टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है.

इंग्लैंड टीम ने पिछले तीन दौरों पर 14 में से 11 टेस्ट गंवाए हैं और इस दौरान दो सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे. कोहली 2014 की सीरीज में टीम का हिस्सा थे जब भारत 1-3 से हार गया था. वहीं  2018 में भारत को 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी. इस सीरीज में कोहली सबसे अधिक रन बनाए थे.

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत की टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लोकेश राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव.

इंग्लैंड की टीम

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉउली, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डेन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबले और मार्क वुड.

देखिए वीडियो-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus