Hindu Festivals September 2025: हिंदू पंचांग में सितंबर 2025 का महीना धार्मिक आस्था से जुड़ी अनेक परंपराओं और व्रत-पर्वों से भरा होगा. इस दौरान भाद्रपद मास का समापन होगा और आश्विन मास की शुरुआत होगी. खासतौर पर आश्विन मास का महत्व इसलिए अधिक है क्योंकि इसी माह पितृपक्ष और शारदीय नवरात्रि जैसे बड़े पर्व आते हैं.

Also Read This: सितंबर 2025 में राहु-केतु गोचर: करियर और विवाह पर पड़ेंगे गहरे असर, ज्योतिषाचार्यों ने दी चेतावनी

Hindu Festivals September 2025

Hindu Festivals September 2025

  • 3 सितंबर (बुधवार): परिवर्तिनी एकादशी, जलझूलनी एकादशी
  • 5 सितंबर (शुक्रवार): ओणम, शुक्र प्रदोष व्रत
  • 6 सितंबर (शनिवार): गणेश विसर्जन, अनन्त चतुर्दशी
  • 7 सितंबर (रविवार): भाद्रपद पूर्णिमा, साल का दूसरा चंद्र ग्रहण
  • 8 सितंबर (सोमवार): पितृपक्ष प्रारंभ, आश्विन माह प्रारंभ
  • 14 सितंबर (रविवार): अष्टमी श्राद्ध, जितिया व्रत, कालाष्टमी
  • 17 सितंबर (बुधवार): इंदिरा एकादशी, विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
  • 19 सितंबर (शुक्रवार): मासिक शिवरात्रि, शुक्र प्रदोष
  • 21 सितंबर (रविवार): सर्वपितृ अमावस्या
  • 22 सितंबर (सोमवार): शारदीय नवरात्रि प्रारंभ, कलश स्थापना, महाराजा अग्रसेन जयंती
  • 25 सितंबर (गुरुवार): विनायक चतुर्थी
  • 27 सितंबर (शनिवार): स्कंद षष्ठी
  • 30 सितंबर (मंगलवार): दुर्गा अष्टमी, महा अष्टमी, संधि पूजा

Hindu Festivals September 2025: सितंबर का महीना व्रत, उपवास और श्रद्धा से भरा रहेगा, जहां परिवारजन भक्ति, परंपरा और पूर्वजों की स्मृति में विविध अनुष्ठानों में शामिल होंगे.

Also Read This: केरल का भद्रकाली गणपति मंदिर: साल में सिर्फ एक बार होता है बप्पा का विशेष श्रृंगार, जानें रहस्य और महत्व