मथुरा हिंदू महासभा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीरा राठौर शाही ईदगाह मस्जिद के पहुंचकर विवादित स्थान पर ठाकुर जी का अभिषेक करने जा रही थी. तभी पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया. मीरा राठौर ने दावा किया है कि वो मस्जिद का रास्ता नहीं, मंदिर के मूल विग्रह का रास्ता है. उन्होंने कहा कि हम जन्मभूमि जा रहे हैं पूजा करने के लिए. ये रास्ता शाही गाह मस्जिद का नहीं है मंदिर का असली रास्ता यही है.

उन्होंने आगे कहा कि ये रास्ता हिंदू समाज के मंदिर का है. इन लोगों ने इतने साल से कब्जा कर रखा है. हम लोग पूजा क्यों नहीं कर सकते? हम लोग अपने मंदिर के लिए अधिकार मांग रहे हैं. पिछले दिनों मैंने ही ताजमहल पर अभिषेक किया था जो चीज हिंदुओं की है उसे हिंदुओं को दिया जाए.

इसे भी पढ़ें : अयोध्या से संभल तक हाई अलर्ट : चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात, ड्रोन से की जा रही निगरानी, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर

बता दें कि 6 दिसंबर 1992 अयोध्या बाबरी विध्वंस बरसी को लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के साथ जनपद में अलर्ट जारी किया गया है. मंदिर और मस्जिद की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ जवान और कमांडो भी तैनात किए गए हैं. हिंदूवादी संगठन को कोई भी कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी गई है. इसके बाद भी मीरा राठौर विवादित स्थान पर जा रही थीं. जिस पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया.