विक्रम मिश्र, अलीगढ़. बाइक शोरूम मालिक अभिषेक की हत्या का खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया कि महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय और उसके पति ने शूटरों से हत्या करवाई. हत्या की डील 3 लाख रुपए में तय हुई थी. पुलिस ने बुधवार को एक शूटर को गिरफ्तार करने के बाद मीडिया को जानकारी दी. अभिषेक के पिता ने बयान दिया कि पूजा उनके बेटे से शादी करना चाहती थी, लेकिन बेटे के इनकार पर उसने साजिश रची और हत्या कार्रवाई.
कौन हैं “पूजा शकुन पांडेय”
पूजा शकुन पांडेय उर्फ अन्नपूर्णा भारती पूजा शकुन पांडेय को “महामंडलेश्वर” और “अन्नपूर्णा भारती” के नाम से भी जाना जाता है. वह अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव या पदाधिकारी बताई जाती हैं. उनके खिलाफ पहले भी विवादित बयान देने और आपत्तिजनक गतिविधियों (भड़काऊ वक्तव्य) के आरोप लगे हैं. अलीगढ़ में बाइक/टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या मामले में पूजा शकुन पांडेय और उनके पति अशोक पांडेय पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लग रहा है.
इसे भी पढ़ें : किसी को बताया तो जान से मार दूंगा… मदरसे में मौलाना की करतूत, किशोर के साथ किया कुकर्म
पुलिस जांच में यह आरोप सामने आया है कि पूजा शकुन ने शूटरों को अभिषेक का फोटो दिखाया और कहा कि उसकी हत्या होनी चाहिए. इस मामले में आरोपी शूटर “फजल” नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और कुछ पैसे बरामद किया गया है. पुलिस लापन (CDR, कॉल रिकॉर्ड) की जांच कर रही है. रिपोर्ट है कि पूजा और शूटरों के मोबाइल नंबरों में कई कॉल रिकॉर्ड मिले. पूजा शकुन पांडेय के ऊपर पहले भी विरोधी बयान और सम्प्रदायिक टिप्पणी करने के आरोप लगे थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें