आगरा. महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित देश के कई इलाकों में रामनवमी के दिन हिंसा की घटनाएं सामने आईं. उत्तर प्रदेश के आगरा में भी रामनवमी पर दंगा भड़काने की साजिश रची गई. इसके लिए गाय को कटवाया गया. लेकिन ये साजिश नाकाम हो गई. यूपी पुलिस ने इस मामले में हिंदू महासभा के दो पदाधिकारियों गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस दिन हिंसा भड़काने की पूरी तैयारी थी.
गौतम नगर गुफा (एत्मादुद्दौला) के पास 30 मार्च को गोकशी साजिशन कराई गई थी. एक गुट दूसरे गुट को फंसाना चाहता था. अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी इस घिनौनी साजिश में शामिल थे. गुरुवार को पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया. दो आरोपी पकड़े गए हैं. आधा दर्जन फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. बता दें कि अखिल भारत हिंदू महासभा के जितेंद्र कुशवाह ने गोकशी का मुकदमा लिखाया था. मुकदमे में लोहामंडी निवासी रिजवान, नकीम, बिज्जू आदि को नामजद किया था. गिरफ्तारी की मांग को लेकर दो बार थाने का घेराव किया गया. प्रदर्शन किया गया.
इसे भी पढ़ें – तिरंगा यात्रा के बहाने दंगा करा सकती है BJP, सतर्क रहने की जरूरत, अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान
डीसीपी सूरज राय ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने साक्ष्य संकलन के बाद पूरी साजिश का खुलासा किया है. नामजद आरोपियों का गोकशी से कोई लेना-देना नहीं था. उन्हें फंसाने के लिए दूसरे गुट ने वारदात को अंजाम दिया था. सैयदपाड़ा, आलमगंज निवासी इमरान कुरैशी व शानू उर्फ इल्ली को गिरफ्तार किया गया है. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट को जेल भेजे गए आरोपियों ने मुख्य साजिशकर्ता बताया. संजय जाट पर यह कोई पहला आरोप नहीं है. पूर्व में उसे लोहामंडी पुलिस ने रंगदारी वसूलने के आरोप में जेल भेजा था. उस पर गोकशी में फंसाने का भय दिखाकर अवैध वसूली के आरोप लगे थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक