हर्षराज गुप्ता, खरगोन। जिले के कसरावद में मामूली विवाद के बाद हिंदू संगठनों ने थाना प्रभारी के निलंबन की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया है। शहर के जय स्तंभ चौराहे पर इस प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए हिंदू समाज के लोगों के साथ अभद्रता और मारपीट की है। उन्होंने कहा कि जब तक थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक जाम नहीं खोला जाएगा।

स्थिति देखते हुए आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर बुलाया गया है। एसडीओपी श्वेता शुक्ला, महेश्वर थाना प्रभारी जगदीश गोयल, मेनगांव थाना प्रभारी पंकज तिवारी, मंडलेश्वर टीआई दीपक यादव, खरगोन डीआरपी लाइन प्रभारी कैलाश चौहान समेत कुल 50 पुलिसकर्मी मौजूद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H