अमृतसर. खन्ना मंदिर चोरी मामले को सुलझाने के बाद हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की. हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने और सुरक्षा उपायों का आश्वासन दिया.
खन्ना के प्रसिद्ध शिवपुरी मंदिर में 14 अगस्त की रात को चोरी की घटना सामने आई थी. बताया जा रहा है कि चोर रात करीब साढ़े तीन बजे मंदिर के अंदर घुसकर 20 लाख की नकदी चुरा ले गए थे. जानकारी के अनुसार, 2 नकाबपोश चोर मूर्तियों से सोने-चांदी के मुकुट, दानपात्र में रखी नकदी, और शिवलिंग पर लगी गागर भी ले गए थे. इसके साथ ही चोरों ने शिवलिंग को भी बुरी तरह से खंडित कर दिया था.
चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी. इसमें 2 नकाबपोश चोर मंदिर के अंदर घुसते हुए और शिवलिंग की ओर जाते हुए दिखे. चोर अपने साथ चाबियां भी लाए थे, जिनकी मदद से उन्होंने आसानी से अलमारियां खोलीं और चोरी कर ली.
धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा था गैंग
जांच में सामने आया कि यह गैंग कई सालों से चोरियां कर रहा था. सिर्फ धार्मिक स्थल ही उनके निशाने पर होते थे. यह गैंग गुरुद्वारों या मंदिरों को निशाना बनाता था. एक-दो दिन पहले ये वहां की रेकी करते थे. माथा टेकने के बहाने मंदिर जाते थे और फिर रात को मौका मिलने पर चोरी कर लेते थे. पता चला है कि गिरोह के सदस्यों ने चंडीगढ़ के एक गुरुद्वारे में भी चोरी की थी.
सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सक्रिय थे. वे 13 या 14 अगस्त को खन्ना आए थे. एक दिन पहले, एक आरोपी ने मंदिर में जाकर माथा टेका और अंदर की रेकी की. बाकी आरोपियों ने बाहर से रेकी की. आरोपियों ने 15 अगस्त की सुबह वारदात को अंजाम दिया. उनका मकसद केवल मंदिर में चोरी करना था.
चोरी के विरोध में दिया गया था धरना
इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना दिया था. इस धरने में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी भाग लिया था. पंजाब सरकार के साथ-साथ राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए. इसके बाद डीआईजी धनप्रीत कौर ने मौके पर पहुंचकर 3 दिन का समय मांगा और एसएचओ को निलंबित कर दिया. हिंदू संगठनों ने 19 अगस्त को हुई बैठक में पुलिस को 26 अगस्त तक का अंतिम अल्टीमेटम दिया था.
- कौन हैं साध्वी हर्षा ? जिसमें महाकुंभ में मचाई सनसनी, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले VIDEO को लेकर कही चौंकाने वाली बात
- Ladki Bahin Yojana: लाड़ली बहना योजना का लाभ ले चुकीं इन महिलाओं पर लगेगा जुर्माना? इस नेता ने कर दी बड़ी मांग
- ‘सिस्टम’ निगल गया 3 जिंदगी! सड़क किनारे खेल रहे 4 बच्चों के ऊपर पलटा गन्ने से ओवरलोड ट्रक, 3 की मौके पर उखड़ी सांसें, 1 का इलाज जारी
- Bihar News: स्कूल में शिक्षिका से अभद्रता कर रहे थे टीचर, फिर…
- धर्मनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, कड़ाके की ठंड में हजारों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी