राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। चिरायु अस्पताल में आयुष्मान कार्ड पर इलाज से मना करने पर हिन्दू संगठनों का अस्पताल पर गुस्सा फूटा है. वहीं संगठन ने अस्पताल के खिलाफ राजधानी भोपाल में विरोध किया है. इसको लेकर हिंदूवादी संगठन संत गोरक्षा उत्थान समिति ने मौन धरना किया. साथ ही संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को ज्ञापन देकर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि चिरायु अस्पताल में डॉक्टर्स द्वारा लोगों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर हिंदू संगठन ने मंगलवार को अस्पताल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है. वहीं इसके पहले भी इस मामले को मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लेकर अधिकारियों से सवाल पूछा था.

इसे भी पढ़ें- इंदौर के इस अस्पताल में बड़ी लापरवाही, नवजात के एड़ी और अंगूठे को चूहे ने कुतरा

गौरतलब है कि चिरायु अस्पताल में शनिवार शाम को योगेश की मां की मौत हो गई थी. जिसके चलते अस्पताल ने बिना पैसे शव देने से इनकार कर दिया था. बड़ी मुश्किल से शव दिया था. इस मामले में कलेक्टर भोपाल का कहना है कि मामला गंभीर है, जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में आयोग ने कमिश्नर भोपाल संभाग, कलेक्टर और उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल से अगले एक सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के इस विधायक ने निभाया वादा, एंबुलेंस के लिए निशुल्क दे दी अपनी फार्च्यूनर गाड़ी