Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Chunav) के लिए कुछ ही समय बाकी है। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) ने भी मतदान (Voting) के लिए कमर कस ली है। इस बीच खबर सामने आई है कि दिल्ली में रहने वाले पाकिस्तान (Pakistan) से आए हिंदू शरणार्थी (Hindu Refugees) यहां मतदान करेंगे। भारतीय नागरिकता (Indian Citizenship) मिलने के बाद वे पहली बार वोटिंग (Vote) करेंगे।

दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में रहने वाले पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी को भारत की नागरिकता मिली थी। वे पहली बार यहां अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। बताया गया कि पाकिस्तान में उत्पीड़न से बचने के लिए ये लोग भागकर भारत आए। अब हिंदू पुरुष और महिलाएं भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi BJP Candidates List: बीजेपी की आखिरी लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम! आज हो सकता है ऐलान, जानें अब तक किसे कहां से मिला टिकट

इन हिंदू शरणार्थियों के लिए दिल्ली विधानसभा का चुनाव सिर्फ वोट देने के बारे में नहीं है, बल्कि यह भारतीय नागरिक के रूप में उनकी पहचान का प्रतीकात्मक दावा भी है। 2013 से दिल्ली में बसे इन परिवारों में से कई अब सम्मानजनक जीवन और राजनीतिक भागीदारी के अपने सपने को साकार होता देख रहे हैं। इन शरणार्थियों का संघर्ष सिर्फ अतीत तक सीमित नहीं है। शिक्षा, आवास, साफ सफाई, बिजली की लागत जैसे मुद्दे उनकी चिंताओं पर हावी हैं।

ये भी पढ़ें: करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 को रिजल्ट

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। कल 17 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख है। 18 जनवरी को नामांकन की जांच होगी। 20 जनवरी तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 5 फरवरी यानी बुधवार को वोटिंग (Delhi Assembly Election Voting 2025) होगी। वहीं 8 फरवरी (शनिवार) को रिजल्ट (Delhi Assembly Election Result 2025) घोषित किए जाएंगे।

पाकिस्तान से भारत आए हिंदू शरणार्थी