दिल्ली। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले कोई नई बात नहीं है। अब फिर पाकिस्तान में एक हिंदू मंदिर तोड़ डाला गया।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू मंदिर में फिर तोड़फोड़ की गई है। हिंदुओं के भारी विरोध के बाद आखिरकार मंदिर में तोडफ़ोड़ करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना बाडिन जिले के दूरदराज के एक इलाके में हुई और शिकायतकर्ता अशोक कुमार की शिकायत पर संदिग्ध मुहम्मद इस्माइल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले के बाद इलाके के हिंदुओं में खासा खौफ है।
शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने बताया कि इस्माइल ने सिंध के सामो गोथ गांव के मंदिर में तोड़फोड़ की। आरोपी इस्माइल ने मंदिर में रखी मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और भाग गया। इस घटना के बाद इलाके के हिंदुओं में खौफ है। कुछ हिंदू कार्यकर्ताओं ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस आरोपी इस्माइल को बचाने में जुटी हुई है।