दिल्ली। पाकिस्तान में हिंदुओं का लगातार उत्पीड़न जारी है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कट्टरपंथियों ने एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की और धार्मिक ग्रंथ नष्ट कर दिये।
गौरतलब है कि सितंबर महीने में सिंध में ही एक हिंदू मंदिर में कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की थी। हाल ही में पाकिस्तान सरकार को लोगों ने सिखों के पवित्र गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर भी कट्टरपंथियों की भीड़ के हमला करने के बाद निशाने पर लिया था। इस मुद्दे पर इमरान सरकार की काफी आलोचना की गई थी।
सिंध के हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना की तस्वीरें पाकिस्तान की वरिष्ठ पत्रकार नायला इनायत ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैंं। उन्होंने लिखा कि सिंध में अब एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई। थारपरकर के चाचरो में भीड़ ने माता रानी भातियानी मंदिर में पवित्र मूर्ति और ग्रंथों को नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद से इलाके के हिंदु खौफ में हैं।
इसे भी देखें … [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xmAi3Lvqq68[/embedyt]