राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी में हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान हुआ। इस दौरान ‘वोट चोरी’ का मामला भी सामने आया। जहां फर्जी वोटर प्रत्याशी की पत्नी का ही वोट डाल गया। इसे लेकर मतदान केंद्र के बाहर जमकर प्रदर्शन हुआ।

आयुषी वर्मा बनी रीवा की पहली महिला लेफ्टिनेंट: CDS में देशभर में हासिल की टॉप रैंक, इन्हें मानती हैं रोल मॉडल

दरअसल, 5 उम्मीदवारों में से एक हेमंत कुशवाहा की पत्नी लक्ष्मी कुशवाहा वोट डालने गई थीं। लेकिन जब वह पहुंचीं तो उन्हें बताया गया कि उनका वोट डाला जा चुका है। बिना मतदान केंद्र में पहुंचे उनके नाम से किसी फर्जी वोटर ने मतदान कर दिया। इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ। कुछ देर बाद टेंडर वोट डलवाया गया। 

शर्मनाक: अस्पताल बंद मिला तो सड़क पर हुई डिलीवरी, लोडिंग वाहन ने नवजात समेत मां को पहुंचाया अस्पताल

बता दें कि चंद्रशेखर तिवारी, दीपेश श्रीवास्तव, कैलाश बेगवानी, हेमंत कुशवाह और नारायण कुशवाह अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में हैं। कुल 11 हजार 165 मतदाता हैं जिसमें कुल 5580 वोट डाले गए। गुफा मंदिर स्थित मानस भवन में चुनावी प्रक्रिया हुई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H