लखनऊ. यूपी की राजनीति में इन दिनों हिंदू युवा वाहिनी की गतिविधियों ने खासा ध्यान खींचा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हालिया मुलाकात और पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के बयान ने प्रदेश की सियासत में हलचल पैदा कर दी है.

हिंदू युवा वाहिनी के गोरखपुर जिले के प्रभारी उदयभान सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है, लेकिन इस पर राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं. उदयभान सिंह के साथ अन्य नेता, ज्ञानेन्द्र सिंह और शिवा सिंह भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने बनाई नई टीम, इसमें UP का दबदबा नही!

बता दें कि पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी पूरी तरह से तैयार है और उनके पुराने कार्यकर्ता सीएम योगी के साथ हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि संगठन को भंग कर दिया गया था, लेकिन यह स्थिति हमेशा के लिए नहीं है. उनका कहना था कि सीएम योगी को हटाने के पीछे अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र है और संगठन के सभी कार्यकर्ता सीएम योगी के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – UP Weather Update: बारिश के बाद उमस और गर्मी का प्रकोप, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

राघवेंद्र प्रताप सिंह के बयान और हिंदू युवा वाहिनी की गतिविधियों के चलते प्रदेश की राजनीति में गहमागहमी बढ़ गई है. बीजेपी में अंदरूनी विवाद और हिंदू युवा वाहिनी के संभावित पुनर्निर्माण की अटकलें इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं.