रायपुर. रेलवे की चोरी हुई पटरियों को अपने फैक्ट्री में गलाने का काम करने वाले हिंदुस्तान क्वाइल लिमिटेड और इस्पात इंडिया के मालिकों पर आरपीएफ के अधिकारी महरबान है और अब उन्हें कैसे बचाया जाए इसे लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी गई है.

 यही कारण है कि जिस कंपनी से चोरी की पटरियां आरपीएफ को मिली है उस कार्रवाई के 72 घंटे बाद भी आरपीएफ ने किसी भी मालिक के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है, वहीं मालिकों को बचाने पूरा मामला कंपनी के स्टॉफ के मत्थे डालने की तैयारी की जा रही है, जिससे मालिक बच जाए.

वहीं पटरियां चोरी कर इन कंपनियों को बेचने वाले आरोपी विनोद मराठा को आरपीएफ ने गुरूवार को कोर्ट में पेशकर ट्रांजिट रिमांड में लेकर जबलपुर रवाना हो गई है. बता दें कि हिंदुस्तान क्वाइल लिमिटेड से सैकड़ों टन चोरी की पटरियां आरपीएफ ने जब्त कर ली है और जब्ती की कार्रवाई आगे भी जारी है.

किसकी है हिंदुस्तान क्वाइल लिमिटेड और इस्पात इंडिया

कंपनी से जुड़े जानकार बताते है कि हिंदुस्तान क्वाइल लिमिटेड में NARENDRA SHARMA Director,DAYA NAND GOYAL Director, ANKIT GOELL Director, HANUMAN DHOOT Director, ARVIND AGGARWAL Director, PRADEEP DAYAKISHAN GOEL Managing Director, GANESH TAYAL Director पद पर पदस्थ बताएं जा रहे है. वहीं इस्पात इंडिया में Vikas Aggarwal सीईओ बताए जा रहे है.

हिंदुस्तान क्वाइल और इस्पात इंडिया में गलाई जा रही थी रेल पटरियां, आरपीएफ ने मारा छापा

पैसे लेकर सेक्स कर चुकी है ये एक्ट्रेस… ये हैं उन्हें ऑफर करने का पता…