मुंबई. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Vikas Fhatak उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को पुलिस ने 1 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, अब खबर है कि मुंबई सेशन्स कोर्ट ने गुरुवार को विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को जमानत दे दी है. हिंदुस्तानी भाऊ को धारावी में छात्रों के प्रदर्शन के मामले में धारावी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था.
जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी के आखिरी में धारावी और महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में 10वीं और 12वीं के सैकड़ों छात्र सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने आए थे. सैकड़ों छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा के विरोध को लेकर सड़कों पर काफी हंगामा किया था. विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ पर आरोप लगा था कि उन्होंने ही छात्रों को भड़काया और उकसाया. उकसावे में आकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी मचाया था.
इसे भी पढ़ें – Perfume Day : इस दिन अपने पार्टनर को गिफ्ट करें परफ्यूम, महक जाएगा आपका रिश्ता, लेकिन कुछ लोगों के लिए नहीं है ये शुभ …
विकास पाठक उर्फ ‘Hindustani Bhau’ गिरफ्तार, लगा है ये आरोप …
वायरल वीडियो में विकास फाटक ने कही थी ये बातें
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें विकास फाटक ने कहा था कि इन दो वर्षों में COVID के कारण कई लोगों की मृत्यु हुई. अब तक, कई परिवार इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं और वहीं, अब ऑमिक्रोन का नया नाटक शुरू हो गया है. यह क्या है? सरकार लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह कर रही है. वे क्यों लें छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा.
इसे भी पढ़ें – … जब रोहित ने अंपायर से कह दिया ‘वाइड किधर दे रहा यार’, सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा VIDEO …
हिंदुस्तानी भाऊ ने यूट्यूब वीडियो में कहा कि परीक्षा कैंसिल करो. बच्चों के जान के साथ मत खेलो वर्ना फिर से आंदोलन होगा. परीक्षाएं रद्द करें. वीडियो के वायरल होने के बाद भारी संख्या में छात्र धारावी पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्रित हो गए थे.
वीडियो को 24 जनवरी को अपलोड किया गया था और विकास फाटक की गिरफ्तारी के वक्त उसे 2.77 लाख व्यूज मिल चुके थे. विकास के यूट्यूब चैनल पर 5 लाख से ज्यादा सबस्क्राईबर्स हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक