कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना के चाणक्य होटल में आज बिहार आर्थोपिक एसोसिएशन द्वारा HIPCON 2026 का आयोजन किया गया, देशभर के ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ इसमें भाग लिए और इसमें हिप रिप्लेसमेंट की जटिल चुनौतियों पर मंथन किया गया
जीवनदान हेल्थ, पटना के इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक सर्जरी द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन HIPCON 2026 आज दूसरे दिन भी पूरे शैक्षणिक उत्साह के साथ सफलतापूर्वक जारी है। यह सम्मेलन 10 एवं 11 जनवरी 2026 को होटल चाणक्य, पटना में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का आयोजन बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (BOA) के सहयोग से किया गया है।
सम्मेलन का मुख्य विषय “Complex Primary से Revision तक – हिप आर्थ्रोप्लास्टी की हर चुनौती में दक्षता” है, जिसमें देशभर से आए प्रतिष्ठित ऑर्थोपेडिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन भाग ले रहे हैं।
HIPCON 2026 के दूसरे दिन हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी से जुड़ी जटिल एवं चुनौतीपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की जा रही है। आज के सत्रों में हिप स्टेबिलिटी, ड्यूल मोबिलिटी हिप्स, रिवीजन हिप प्लानिंग, एसीटैब्युलर फ्रैक्चर के बाद THA, पेरिप्रोस्थेटिक फ्रैक्चर, प्रोस्थेटिक जॉइंट इंफेक्शन (PJI), बोन लॉस क्लासिफिकेशन, CT आधारित प्लानिंग, 3D मॉडलिंग और कस्टमाइज्ड इम्प्लांट्स जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए।
दिल्ली, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, कानपुर सहित देश के विभिन्न शहरों से आए प्रतिष्ठित ऑर्थोपेडिक सर्जनों ने इस सम्मेलन को संबोधित किया। वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुत व्याख्यान और पैनल चर्चाएं युवा सर्जनों एवं पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी रहीं।
इस अवसर पर आयोजन सचिव डॉ. अश्विनी गौरव, जो कि जीवनदान हेल्थ में डायरेक्टर एवं एचओडी – ऑर्थोपेडिक्स एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट हैं, ने कहा, “HIPCON 2026 में देशभर के वरिष्ठ विशेषज्ञों की सहभागिता यह दर्शाती है कि यह सम्मेलन शैक्षणिक दृष्टि से अत्यंत सफल और उपयोगी सिद्ध हो रहा है। दूसरे दिन के सत्र विशेष रूप से रिवीजन हिप आर्थ्रोप्लास्टी की जटिल चुनौतियों पर केंद्रित हैं, जिससे प्रतिभागियों को अपने क्लिनिकल अभ्यास में प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।”
ये भी पढ़ें- 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जन सुनवाई कर विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


