रायपुर। राजधानी के नंदनवन में हिप्पोपोटामस (दरियाई घोड़ा) ने एक बच्चे को जन्म दिया है. जन्म के बाद से ही मां अपने बच्चे को साथ में रखकर उसका पूरा ध्यान रखे हुई है. साथ ही नन्हें शावक का पानी में खेलते हुए खूबसूरत नजारे का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वह उछल कूद करता दिख रहा है.
नंदनवन प्रबंधन नन्हें हिप्पोपोटामस की जन्म की खबर के बाद उसका खास देखभाल कर रहा है. समय-समय पर खाने-पीने की विशेष व्यवस्था की गई है. पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि उसे कोई नुकसान न पहुंचे. हिप्पोपोटामस अपने बच्चे को कभी पानी में, तो कभी बाहर रखती है.
बता दें कि मादा हिप्पोपोटामस का गर्भकाल 14 महीने का होता है. इनकी अधिकतम आयु 40 साल की होती है. नए मेहमान का वजन लगभग 100 से 150 किलो तक का होता है.