Hira Ba Passed Away: रायपुर. पीएम मोदी की मां हीराबेन ने 100 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली.
पीएम मोदी के संघर्ष की कहानी तो दुनिया जानती हैं लेकिन हीराबा का जीवन भी कम संघर्ष से भरा नहीं था. खुद पीएम मोदी इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि मां हीराबेन ने क्या कुछ झेला है. मां के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने एक ब्लॉग के जरिए बहुत सारी जानकारी दी थी.
वहीं एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने ये भी कहा था कि घर का गुजारा करने मां पड़ोस के घरों में बर्तन साफ करती, पानी भरती और मजदूरी भी करती थी. वहीं पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मां हीरा बा सभी तरह के घरेलू उपचार जानती थीं. वडनगर के छोटे बच्चों और महिलाओं का इलाज करती थीं. कई महिलाएं अपनी परेशानी दूसरों को बताने के बजाय हीरा बा को बताती थीं. मेरी मां जरूर अनपढ़ थीं, लेकिन पूरा गांव उन्हें डॉक्टर कहता था.