रोहित कश्यप, मुंगेली– छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा 1 मार्च से प्रारंभ होना है. बोर्ड परीक्षा के चलते विद्यार्थियों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए नव पदस्थ कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अभिनव पहल की है. उन्होंने विद्यार्थी सहायता केंद्र की स्थापना की है. सहायता केंद्र कलेक्टोरेट परिसर के कक्ष क्रमांक 207 में की गई है. जिसका दूरभाष नंबर 07755-264140 है. यह केंद्र सुबह 8 से शाम 6 बजे तक कार्यालयीन दिवस पर खुला रहेगा.
इच्छुक छात्र व पालक दिए गए नम्बर पर परीक्षा संबंधी सहायता के लिए संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं. सहायता केंद्र में अनुभवी विषय विशेषज्ञ शिक्षक उपस्थित रहेंगे. स्थापित विद्यार्थी सहायता केंद्र में परीक्षार्थी स्वयं उपस्थित होकर भी अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. यह केंद्र 18 फरवरी से 29 मार्च तक संचालित रहेगा.
परीक्षार्थी सहायता केंद्र का उद्देश्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों में परीक्षा के समय आने वाली तनाव, घबराहट तथा विषय संबंधी समस्या पर परामर्श तथा निदान करना है. जिससे विद्यार्थी तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समस्त प्राचार्य एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे सभी परीक्षार्थियों को विद्यार्थी सहायता केंद्र स्थापना की जानकारी उपलब्ध कराएं.