अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के चर्चित इन्फ्लुएंसर और यातायात पुलिसकर्मी विवेक तिवारी एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने वाले विवेक तिवारी का एक रोचक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

15 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: चंदन, भांग, त्रिपुंड से भगवान महाकाल का त्रिकालदर्शी स्वरूप में अलौकिक श्रृंगार

मेरा सर इतना बड़ा है कि हेलमेट आता ही नहीं

दरअसल, यह वीडियो उस वक्त का है जब शहडोल ट्रैफिक पुलिसकर्मी विवेक तिवारी बिना हेलमेट बाइक चला रहे एक शख्स को रोकते हैं। अपने खास स्टाइल में वे हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश देते हुए वीडियो बना रहे होते हैं। तभी बाइक चालक ऐसा जवाब देता है, जिसने पूरे माहौल को मजेदार बना दिया, वे चटकारे लेते हुए कहता है कि साहब, मेरा सिर इतना बड़ा है कि हेलमेट आता ही नहीं, पहले तो यह बात मजाक लगती है, लेकिन विवेक तिवारी नियमों को लेकर गंभीर रहते हुए युवक की बात को परखने का फैसला करते हैं।

MP में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड: कई शहरों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट, पारा 5 डिग्री के करीब

बड़े साइज के हेलमेट बनाए जाएं

वे तुरंत एक सामान्य हेलमेट मंगवाकर बाइक चालक को पहनने के लिए कहते हैं। इसके बाद जो नज़ारा सामने आता है, वह सचमुच चौंकाने वाला होता है। हेलमेट शख्स के सिर में आधा भी नहीं चढ़ पाता, यह देखकर मौके पर मौजूद लोग भी हैरान रह जाते हैं। इस मजेदार स्थिति को भी विवेक तिवारी सड़क सुरक्षा के संदेश में बदल देते हैं। वे वीडियो में हेलमेट बनाने वाली कंपनियों से अपील करते हैं कि ऐसे लोगों के लिए भी बड़े साइज के हेलमेट बनाए जाएं, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक चलाने का बहाना न बना सके और सभी सुरक्षित रह सकें।

आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे CM डॉ मोहन: जौनपुर में मंत्री गिरीश यादव के पिता को देंगे श्रद्धांजलि,

सड़क सुरक्षा के संदेश की तारीफ

इन्फ्लुएंसर ट्रैफिक पुलिसकर्मी विवेक तिवारी और बाइक चालक के बीच हुई यह दिलचस्प बातचीत अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यह वीडियो विवेक तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @vivekanandtiwarithetrafficcop से शेयर किया है, जहां लोग इसे न सिर्फ एंटरटेनमेंट के तौर पर देख रहे हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा के संदेश की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H