हिसार. सेक्टर-15 मार्केट स्थित होटल ईलाइट रेस्टहाउस में रूम नंबर 110 में शुक्रवार सुबह करीब दस बजे बठिंडा निवासी 25 वर्षीय साहिल का शव कमरे में पंखे पर बेडशीट पर फंदे से लटका मिला. उसने 21 जनवरी को होटल में रूम लिया था.

शनिवार सुबह जब होटल स्टाफ ने हर रोज की तरह उसका दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद मामले के बारे में होटल मालिक और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने दरवाजा खोलकर शव को फंदे से उतारा तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जेब से मिले कागजातों के आधार पर स्वजन को सूचित किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया.

शुक्रवार शाम को करीब छह बजे साहिल के पिता व अन्य स्वजन हिसार पहुंचे. कोर्ट काम्पलेक्स चौकी पुलिस ने साहिल के पिता हेमराज के बयान पर 174 के तहत कार्रवाई की है. साहिल पंजाब में होटलों में सफाई का काम करता था. पुलिस के अनुसार साहिल करीब चार महीने से अपने घर से निकला हुआ था.