कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के जयंती पर शामिल होने आए मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक के बाद एक कांग्रेस पर आदिवासियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस‌ ने सिर्फ गांधी परिवार की समाधि बनाने के अलावा कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने आज तक सिर्फ आदिवासियों के वोट बटोरने का काम किया है. मंत्री विजय शाह सिर्फ कांग्रेसी पर ही नहीं बरसे बल्कि कुछ इतिहासकारों पर भी यह आरोप लगा दिया कि उन्होंने अकबर को तो महान बना दिया, लेकिन वीरांगना रानी दुर्गावती को नहीं.

दरअसल वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर एक बार फिर से भाजपा, कांग्रेस पर हमलावर होते नजर आई. जबलपुर पहुंचे मंत्री कुंवर विजय शाह ने कांग्रेस पर आदिवासियों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने नाखून काटा कर शहीदों के लिस्ट में अपना नाम जुड़वाया है. मंत्री विजय शाह ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ कांग्रेस परिवार की समाधि बनाने के अलावा कुछ भी नहीं किया. कांग्रेस आज तक आदिवासियों के नाम पर सिर्फ वोट बटोरते आई है.

पीएम मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश को ही क्यों चुना, जानिए क्या है इसकी खास वजह ? 

इतिहासकारों ने आदिवासी नायकों के साथ इतिहास लिखने में गद्दारी की

मंत्री कुंवर विजय शाह यही नहीं रुके. उन्होंने आजादी का इतिहास लिखने वाले कुछ इतिहासकारों पर भी हमला बोला है. मंत्री विजय शाह ने कहा कि कुछ इतिहासकारों ने आदिवासी नायकों के साथ इतिहास लिखने में गद्दारी की है. मंत्री विजय शाह ने कहा कि कुछ इतिहासकारों में अकबर को तो महान बना दिया, लेकिन रानी दुर्गावती, महाराणा प्रताप, टंट्या भील जैसे महान नायकों को वह महानायकों का दर्जा नहीं दे पाए.

विदेश में मोदी का पैर छूकर होता है स्वागत

मंत्री विजय शाह ने यूपीए कार्यकाल के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि जब मनमोहन सिंह विदेश जाते थे तो उन्हें वहां के तहसीलदार लेवल का अधिकारी रिसीव करता था. लेकिन आज प्रधानमंत्री जब विदेश जाते हैं, तो वहां के राष्ट्र के मुखिया उनका न केवल स्वागत करते हैं, बल्कि उनको पैर छूकर उनका अभिनंदन करते हैं.

MP में Poster वॉर जारी: आज भी कई जगहों पर लगे कमलनाथ के पोस्टर, इंदौर में महंगाई के विरोध में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के चिपकाए पोस्टर

कांग्रेस ने किया पलटवार

इस मामले पर कांग्रेस विधायक संजय यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस को आईना ना दिखाएं. संजय यादव ने कहा कि समाधि हमने बनाया. राजा रघुनाथ शाह राजा कुंवर शाह की मूर्ति हमने बनाई. इस देश के लिए कांग्रेस परिवार ने न केवल कुर्बानी दी है, बल्कि आदिवासियों के लिए हर वह कदम उठाए हैं. जिससे उनका गौरव, मान और सम्मान बढ़ सके.

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान: पाल, बघेल, धनगर समाज का बनेगा कल्याण बोर्ड, अध्यक्ष को मिलेगा मंत्री का दर्जा, लोकमाता अहिल्यादेवी के नाम पर बस स्टैंड, जयंती पर ऐच्छिक अवकाश

वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर भाजपा न केवल कांग्रेस‌ पर हमलावर दिखी, बल्कि लगे हाथों इतिहासकारों पर भी आदिवासियों का गलत इतिहास लिखने का आरोप मढ़ दिया. स्वभाविक है कि चुनावी साल में भाजपा आदिवासी वोटरों को नाराज नहीं करना चाहती. यही वजह है कि मंत्री विजय शाह ने एक साथ तमाम पार्टियों से लेकर इतिहासकारों और को सीधे तौर पर आदिवासी विरोधी बताते हुए यह बताने की कोशिश की है कि आदिवासी का कोई हितेषी है, तो वह सिर्फ भाजपा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus