इस्तांबुल। तुर्की में नए राष्ट्रपति के लिए हो रहे दूसरे चरण के चुनाव में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. देश के 60 मिलियन से अधिक मतदाताओं में से 4.9 मिलियन पहली बार के अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. चुनाव में तुर्की के मौजूदा राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन का ‘तुर्की के गांधी” कमाल कलचदरालु से सीधा मुकाबला है.

तुर्की में हुए पहले चरण के राष्ट्रपति चुनाव में अर्दोआन को जहां 49.5 फीसदी वोट मिले वहीं कमाल कलचदरालु को 43.5 फीसदी वोट मिले थे. स्पष्ट मत नहीं मिलने की वजह से दूसरे चरण के चुनाव की नौबत आई है. आज एक बार फिर मतदाताओं के सामने तुर्की के भविष्य का फैसला करने का मौका है.

रेचेप अर्दोआन ने अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से लोकलुभावने वादे किए हैं. इसमें भूकंप से प्रभावित इलाकों में 6 लाख 50 हजार नए घर बनाना, महंगाई दर को घटाकर 20 फीसदी करने और सीरियाई शरणार्थियों को वापस से उनके घर भेजना शामिल है.

वहीं दूसरी ओर ‘तुर्की के गांधी’ कहे जाने वाले और अर्दोआन के प्रतिद्वंदी कमाल कलचदरालु ने भी जनता से बड़े वायदे किए हैं, उनमें भूकंप पीड़ितों के लिए मुफ्त के घर, विदेशियों के प्रॉपर्टी बेचने पर रोक, महंगाई दर को कंट्रोल करना, राष्ट्रपति की शक्तियों पर लगामा कसना शामिल है.