प्रयागराज. पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि राम तो सब के हैं, सिर्फ भाजपा के ही नहीं. राम को चुनाव का आधार नहीं बनाना चाहिए. राम मंदिर बनाने में भाजपा का क्या योगदान है. राम मंदिर के निर्माण में उच्चतम न्यायालय की बड़ी भूमिका है. पाठ्यक्रम से मुगलों का इतिहास और महाकवि निराला को हटाने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह भाजपा की तानाशाही है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के एक बड़े संत ने आगरा में व्यास पीठ पर बैठकर अपने प्रवचन में अपमानजनक बात कही. उनके खिलाफ एक भी एफआईआर नहीं हुई. स्वामी प्रसाद के खिलाफ इसी मुद्दे पर लगातार एफआईआर हो रही है. पाठ्यक्रम से मुगलों का इतिहास हटाने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि यह भाजपा सरकार की तानाशाही प्रवृत्ति का प्रतीक है. अपने काव्यों के जरिए समाज के अंतिम व्यक्ति की पीड़ा बयां करने वाले महाकवि निराला को भी हटा रहे हैं. भारतीय संविधान सभी धर्मों का समावेश है. संविधान की मंशा के विपरीत निर्णय नहीं लेना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – ‘शूद्र समाज सावधान, बंद करो चढ़ावा दान’, स्वामी प्रसाद मौर्य ने Video शेयर कर कही ये बड़ी बात…
सपा नेता ने कहा कि राम मंदिर पर प्रचार करने की जगह भाजपा को मंहगाई कम करनी चाहिए. जीएसटी पर अंकुश लगाना चाहिए. महंगाई ने सभी वर्ग की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई चरम पर है. किसानों को उनके उत्पाद की सही कीमत नहीं मिल रही है. खरीद के समय क्रय केंद्र गायब हो जाते हैं. बिचौलिये इसका लाभ उठा रहे हैं. छुट्टा जानवर किसानों के लिए मुसीबत बन गए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक