History of 20th November : देश और विदेश के इतिहास में 20 नवंबर की तारीख काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल आज की तारीख इतिहास के कई पन्नों को समेटे हुए हैं. आज ही के दिन एडवर्ड प्रथम को इंग्लैंड का राजा घोषित किया गया था. भारत के ‘फ्लाइंग सिख’ यानी मिलखा सिंह का जन्म हुआ था. जानिए आज के तारीख घटी अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं… (20 नवंबर की महत्वपूर्ण घटनाएं)

1272– अपने पिता हेनरी तृतीय की मृत्यु के बाद एडवर्ड प्रथम को इंग्लैंड का राजा घोषित किया गया.
1750-मैसूर राज्य का शासक टीपू सुल्तान का जन्म.
1805– प्रसिद्ध संगीतकार लुडविग वान बीथोवेन के एकमात्र ओपेरा, “फिदेलियो” का प्रीमियर वियना में हुआ.
1815– यूरोप में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रूस, प्रशिया, आस्ट्रिया और इंग्लैंड ने गठबंधन किया.
1820– दक्षिण प्रशांत महासागर में एक स्पर्म व्हेल के हमले के बाद व्हेलिंग जहाज़ एसेक्स डूब गया था. 20 चालक दल के सदस्यों में से केवल आठ ही नरभक्षण के कारण बच पाए थे. इस घटना ने हरमन मेलविल के महाकाव्य उपन्यास मोबी-डिक को प्रेरित किया.
1829– रूस के निकोलायेव और सेवेस्तोपोल क्षेत्र से यहूदियों को निकाला गया.
1866– अमेरिका के वांशिगटन में हावर्ड विश्वविद्यालय की स्थापना.
1917– कलकत्ता (अब कोलकाता) में बोस अनुसंधान संस्थान की स्थापना.
1929- मिल्खा सिंह का जन्म. भारत के ऐसे प्रसिद्ध धावक जिन्हें लोग ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से जानते हैं.
1942– ब्रिटिश सेना ने लीबिया की राजधानी बेनगाजी पर दोबारा क़ब्ज़ा किया.
1945– जापान का अमेरिका के समक्ष पूर्ण आत्मसमर्पण एवं द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति.
1949– इजरायल में यहूदियों की संख्या दस लाख हुई.
1955– पॉली उमरीगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहला दोहरा शतक लगाया.
1968– अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.
1981– अफ्रीकी देश बुरुंडी में संविधान अंगीकार किया गया.
1984– प्रसिद्ध शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ का निधन.
1989– भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान बबीता फोगाट का जन्म.
1910 – फ्रांसिस्को मादेरो ने पोर्फिरियो डियाज़ के सत्तावादी शासन को उखाड़ फेंकने के लिए एक सशस्त्र क्रांति शुरू की. यह योजना विफल रही, लेकिन अंततः मैक्सिकन क्रांति को जन्म दिया.
1931– ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस ने बेंटले मोटर्स के अधिग्रहण की घोषणा की.
1945– नूर्नबर्ग युद्ध परीक्षण शुरू हुआ, जिसमें 24 नाजी नेताओं को मित्र राष्ट्रों के न्यायाधीशों के समक्ष पेश किया गया.
1947– महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने फिलिप माउंटबेटन से विवाह किया.
1979– सऊदी अरब में इस्लामी चरमपंथियों ने इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल मक्का स्थित मस्जिद अल-हरम पर घेरा डाल दिया. उन्होंने सऊद परिवार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
1988– अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) का पहला घटक प्रक्षेपित किया गया था. ISS सौरमंडल की सबसे बड़ी मानव निर्मित वस्तु है और सूक्ष्म-गुरुत्व एवं अंतरिक्ष पर्यावरण अनुसंधान केंद्र के रूप में कार्य करती है.
1994– अंगोला सरकार और यूनिटा विद्रोहियों के मध्य 19 वर्ष से जारी संघर्ष की समाप्ति के लिए लुसाका में शांति संधि सम्पन्न.
1997– अमेरिकी अंतरिक्ष शटल यान ‘कोलम्बिया’ फ़्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केन्द्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित.
1998– अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जारया का पहला माड्यूल जारी.
2002– अटलांटिक महासागर में स्पेन के तट से क़रीब 150 मील दूर बहामा जा रहा ‘प्रेस्टीज तेल टैंकर’ डूबा.
2003– तुर्की के इस्ताम्बल में हुए बम विस्फोट में ब्रिटेन के महावाणिज्य दूत सहित 27 लोगों की मृत्यु.
2007– पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय और प्रान्तीय असेंबलियों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया.
2009– बहुमुखी प्रतिभाशाली, अनेक विषयों के विद्वान, विचारक और कवि श्याम बहादुर वर्मा का निधन.
2014– भारत की प्रसिद्ध कवियित्री निर्मला ठाकुर का निधन.
2015– अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको में बंधक बनाकर कम से कम 19 लोगों की हत्या की गई.
2016– पीवी सिंधु ने चाइना ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में चीन की सुन यू को तीन गेम तक चले मुकाबले में हराकर पहला सुपर सीरीज ख़िताब अपने नाम किया.
2017– कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व ऑल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन के अध्यक्ष प्रियरंजन दासमुंशी का निधन.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

