Lalluram Desk : 10वें महीने के 20वें दिन कई ऐतिहासिक घटनाओं से जुड़ा हुआ है. आज के दिन कलकत्ता बना था भारत की राजधानी. दलाई लामा ब्रिटेन की पहली यात्रा पर पहुंचे. (20 अक्टूबर का इतिहास)

1568 : मुगल सम्राट अकबर ने चित्तौड़गढ़ पर हमला किया.
1740: मारिया थेरेसा ऑस्ट्रिया, हंगरी और बोहेमिया के शासक बने.
1774: कलकत्ता (अब कोलकाता) भारत की राजधानी बना.
1880: एम्सटर्डम मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना हुई.
1904: चिली और बोलीविया ने शांति और मित्रता की संधि पर हस्ताक्षर किया.
1905: रूस में 11 दिन तक चली ऐतिहासिक हड़ताल की शुरुआत हुई.
1921 : फ्रांस और तुर्की के बीच अंकारा संधि पर हस्ताक्षर किए गए.
1946: वियतनाम की डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन सरकार ने इस दिन को महिला दिवस के रूप में घोषित किया.
1947: अमेरिका और पाकिस्तान ने पहली बार राजनयिक संबंध स्थापित किए थे.
1962 : सीमा को लेकर चल रहे लंबे विवाद के बाद भारत और चीन के बीच युद्ध की शुरुआत.
1970: सैयद बर्रे ने सोमालिया को समाजवादी राज्य घोषित किया.
1973 : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस को जनता के लिए खोला गया.
डेनमार्क के एक वास्तुशिल्पी ने इसका डिजाइन तैयार किया था.
इसका उद्घाटन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने किया था.
1973 : दलाई लामा ब्रिटेन की पहली यात्रा पर पहुंचे.
1973 : वाटरगेट जांच के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड एम निक्सन ने विशेष अभियोजक आर्चिबाल्ड कोक्स को पद से हटाया, जिसके बाद अटार्नी जनरल एलियट रिचर्डसन और डिप्टी अटार्नी जनरल विलियम डी रूकेलशॉस ने इस्तीफा दे दिया.
इसे न्याय विभाग के अधिकारियों का ‘सैटरडे नाइट मैसेकर’ कहा जाता है.
1983 : ग्रेनाडा के प्रधानमंत्री की हत्या. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेना के कट्टरपंथियों की बगावत में प्रधानमंत्री और उनके साथियों को मौत के घाट उतार दिया गया.
1991: उत्तरकाशी में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत.
1995: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर शारजाह कप फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की.
2002 : दुनिया की सबसे गहरी पाइप लाइन ब्लू स्ट्रीम को तुर्की में खोला गया और प्राकृतिक गैस के परिवहन के लिए इसका इस्तेमाल शुरू हुआ.
2007: अली लारीजानी के त्यागपत्र के बाद ईरान के विदेश उपमंत्री सईद जलाली नए प्रमुख परमाणु वार्ताकार बने.
2011 : लीबिया पर 40 साल तक बेखौफ शासन करने वाले तानाशाह मुअम्मर कज्जाफी अन्तरराष्ट्रीय सेना की सहायता से हुई बगावत में मारा गया.
2019 : भारत के प्रसिद्ध पहलवानों में से एक दादू चौगुले दत्तात्रेय का निधन हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें