Lalluram Desk : 10वें महीने के 22 वां दिन देश और विदेश की कई प्रमुख घटनाओं से जुड़ा हुआ है. आज ही के दिन भारत को भाखड़ा-नांगल बांध मिला था. ISRO ने चन्द्रयान-1 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया था. इस मिशन में चांद पर पानी होने का पता चला था. (22 अक्टूबर का इतिहास)

पढ़ें 22 अक्टूबर की प्रमुख घटनाएं :-

1680 – मेवाड़ के राणा राज सिंह की अप्रत्याशित मृत्यु. हालांकि इसी वर्ष जून के महीने में उन्होंने मुगलों की घुसपैठ का बड़ी बहादुरी से जवाब दिया था.

1797 – फ्रांस सेना के आंद्रे-जैक्स गार्नेरिन ने सेना के लिए गुब्बारों के इस्तेमाल की हिमायत करते हुए एक विशाल गुब्बारा बनाया और करीब 3200 फुट की ऊंचाई से हवा में छलांग लगाकर पैराशूटिंग का प्रदर्शन किया.

1867 – नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया की आधारशिला रखी गयी.

1875 – अर्जेंटीना में पहले टेलीग्राफिक कनेक्शन की शुरुआत हुई.

1879 – ब्रिटिश शासन के खिलाफ पहला राजद्रोह का मुकदमा बसुदेव बलवानी फड़के के खिलाफ.

1883 – न्यूयार्क में ओपेरा हाउस का उद्घाटन हुआ.

1900 – भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे जांबाज क्रांतिकारियों में से एक अशफ़ाक़ुल्लाह खान का जन्म.

1937 – प्रसिद्ध हिन्दी फ़िल्म अभिनेता कादर खान का जन्म हुआ.

1963 – भारत की सबसे बड़ी बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना ‘भाखड़ा नांगल’ राष्ट्र को समर्पित की गई.

1964 – फ्रांसीसी दार्शनिक और लेखक ज्यां पाल सार्त्र ने नोबेल पुरस्कार ठुकराया.

1966 – ब्रिटेन के सबसे कुख्यात डबल एजेंटों में शुमार जार्ज ब्लेक दुस्साहसिक तरीके से जेल से फरार. ऐसा माना गया कि उसके जेल से भागने की योजना सोवियत संघ ने बनाई थी. 

1975 – ‘वीनस-9’ अंतरिक्षयान का शुक्र ग्रह पर अवतरण.

2004 – अंकटाड रिपोर्ट के अनुसार विदेशों में निवेश में भारत 14वें स्थान पर.

2007 – चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ ने लगातार दूसरी बार सत्तारूढ़ चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी की कमान सम्भाली.

2008: भारत ने अपना पहला मानवरहित चंद्र अभियान शुरू किया और ‘चंद्रयान-1’ को सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया.

2010 – विकिलीक्स ने इराक और अफगानिस्तान युद्ध से जुड़े हजारों गोपनीय अमेरिकी दस्तावेज सार्वजनिक किए.

2014 – माइकल जेहाफ बिडायु ने ओटावा में कनाडा के संसद पर हमला किया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये.

2016 – भारत ने कबड्डी विश्व कप जीता.