
Rajasthan News: जोधपुर के राजीव गांधी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक हिस्ट्रीशीटर की बीच सड़क कुल्हाड़ी, लाठी और पाइप से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई है। बता दें कि करीब 10 से 12 बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर पर हमला कर दिया। हत्या के बाद से सभी मौके से फरार बताए जा रहे हैं।
राजीव गांधी नगर थाना अधिकारी अनिल यादव ने जानकारी दी कि चौखा गांव के न्यू मुंबई कॉलोनी वस्त्र मंत्रालय के पीछे स्थित क्वाटर्स के बाहर कुछ बदमाशों ने गत रात हिस्ट्रीशीटर रमेश उर्फ महाकाल की हत्या कर दी।

सूचना के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हिस्ट्रीशीटर के शव को कब्जे में लिया। थाना अधिकारी के अनुसार करीब 10 से 12 बदमाशों ने घात लगाकर हमला किया था। रमेश उर्फ महाकाल पर कुल्हाड़ी लाठी और पाइप से जानलेवा हमला किया गया जिसे उसकी मौत मौके पर ही हो गई।
बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर पर कुल्हाड़ी और चाकू से वार किया जिसके कारण उसके सिर व चेहरे पर गहरे घाव के निशाम हैं। पुलिस मौके से सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है। इस हत्या में शामिल सभी आरोपी भागते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ आरोपियों को संदेह के घेरे में लिया है। बता दें कि दिलीप वैष्णव और उसका भाई आनंद वैष्णव इस फुटेज में साफ दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG Assembly Budget Session : भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी पर नेता प्रतिपक्ष ने की सीबीआई जांच की मांग, मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वॉकआउट…
- संभल मस्जिद में अदालत ने दी रंगाई-पुताई की अनुमति, ASI को लगाई फटकार, कहा- आप सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं, इतने साल से कहां थे?
- IPL 2025: शुरुआती मैच मैचों में नहीं दिखेंगे ये 5 दिग्गज, MI को लगा सबसे बड़ा झटका!
- जिस बेटे को मृत समझा था वह 8 साल बाद मां से मिलाः आधार कार्ड ने ऐसे मिलाया
- Nifty Chemicals Index Launch: NSE ने क्यों लॉन्च किया केमिकल्स इंडेक्स? जानिए किस सेक्टर के स्टॉक्स को ट्रैक करेगा…