Rajasthan News: जोधपुर के राजीव गांधी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक हिस्ट्रीशीटर की बीच सड़क कुल्हाड़ी, लाठी और पाइप से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई है। बता दें कि करीब 10 से 12 बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर पर हमला कर दिया। हत्या के बाद से सभी मौके से फरार बताए जा रहे हैं।
राजीव गांधी नगर थाना अधिकारी अनिल यादव ने जानकारी दी कि चौखा गांव के न्यू मुंबई कॉलोनी वस्त्र मंत्रालय के पीछे स्थित क्वाटर्स के बाहर कुछ बदमाशों ने गत रात हिस्ट्रीशीटर रमेश उर्फ महाकाल की हत्या कर दी।
सूचना के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हिस्ट्रीशीटर के शव को कब्जे में लिया। थाना अधिकारी के अनुसार करीब 10 से 12 बदमाशों ने घात लगाकर हमला किया था। रमेश उर्फ महाकाल पर कुल्हाड़ी लाठी और पाइप से जानलेवा हमला किया गया जिसे उसकी मौत मौके पर ही हो गई।
बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर पर कुल्हाड़ी और चाकू से वार किया जिसके कारण उसके सिर व चेहरे पर गहरे घाव के निशाम हैं। पुलिस मौके से सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है। इस हत्या में शामिल सभी आरोपी भागते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ आरोपियों को संदेह के घेरे में लिया है। बता दें कि दिलीप वैष्णव और उसका भाई आनंद वैष्णव इस फुटेज में साफ दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Valentine Week, Rose Day: गुलाब का रंग बोलेगा आपकी दिल की बात, जानें किसे दें कौन से रंग गुलाब…
- Belt And Robots: चीन ने ‘बेल्ट एंड रोड’ के बाद ‘बेल्ट एंड रोबोट्स’ प्रोजेक्ट शुरू किया, ड्रैगन के कारनामे ने दुनिया को चौंकाया
- ‘Delhi में Congress बनाएगी सरकार’, वोटिंग के बीच UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने किया बड़ा दावा, कहा- पूरी ताकत के साथ…
- राजस्व निरीक्षक के खिलाफ FIR दर्ज, करोड़ों की गड़बड़ी का आरोप
- दोस्त ने किया युवती का अपहरण, राजस्थान जाकर की मारपीट, शादी का बनाया दबाव, फिर..