कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार एक कार ने जमकर कोहराम मचाया। नशे में धुत कार चालक ने पहले सवारी से भरे ई रिक्शा को टक्कर मारी। फिर भागने के चक्कर में एक कार को भी ठोक दिया। इस घटना में 5 लोग घायल हुए है, जिनमें एक की हालत गंभीर है।
यह पूरी घटना माढ़ोताल थाना छेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कटंगी रोड स्थित कॉलोनी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां नशे में धुत कार चालक ने सवारियों से भरे ई रिक्शा को टक्कर मार दी। भागने के चक्कर में कार ड्राइवर ने स्कोडा कार को भी ठोक दिया। इस हादसे में ई रिक्शा सवार 5 लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल माढ़ोताल पुलिस आरोपी कार चालक शशांक गर्ग से पूछताछ में जुटी हुई है।
बीते शनिवार को कार ने 6 लोगों को रौंदा था
आपको बता दें कि तीन जनवरी की रात जबलपुर के विजयनगर एसबीआई चौक के पास बेलगाम कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई थी। शराब के नशे में धुत डॉक्टर ने 6 लोगों को रौंदा दिया था। लोगों को रौंदने से पहले एक कार को भी जोरदार टक्कर मारी थी। यह कार संजय पटेल नाम का व्यक्ति चला रहा था। विजयनगर पुलिस ने इस मामले में कार चालक आरोपी डॉक्टर संजय पटेल को हिरासत में लिया था।
कल देर रात ट्रक ने मचाया कहर
वहीं कल रविवार देर रात तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने जमकर कहर बरपाया। बरेला मंदिर के पास आधा दर्जन से ज्यादा बाइक, टो ट्रक और कार को टक्कर मार दी। जिससे गाड़ियां चकनाचूर हो गई। बेलगाम ट्रक ने चार लोगों को भी टक्कर मारी। इस हादसे में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक ड्राइवर वाहनों और लोगों को टक्कर मारने के बाद काफी दूर तक भागा। 2 किलोमीटर दूर बरेला टोल नाके पर ट्रक खड़ा कर ड्राइवर फरार हो गया। बताया गया है कि यह ट्रक रायपुर से माल लेकर जबलपुर की ओर आ रही थी। फिलहाल ट्रक को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक