कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के बरेला हाइवे रोड पर हिट एंड रन मामले में 5 लोगों की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित लोगों ने शवों को नेशनल हाईवे पर रख चक्काजाम कर दिया है। जाम के चलते सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबा कतारें लग गई है। समाचार के लिखे जाने तक परिजन सड़क पर ही डटे रहे। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी परिजनों को समझाइश देते रहे।
मांगे पूरी नहीं होने तक चक्काजाम की चेतावनी
गुस्साए लोगों ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं। मांगे पूरी नहीं होने तक चक्काजाम की चेतावनी दी है। आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की भी मांग की जा रही है। बरेला के पास चक्काजाम कर स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़ किसी भी गाड़ियों को आगे जाने नहीं दिए जा रहे है।
बता दें कि रविवार को हिट एंड रन में 5 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में 11 लोग अभी भी घायल है। मृतकों के नाम चैनवती बाई, लच्छों बाई, गोमती बाई, वर्षा कुशराम और कृष्ण बाई है। NHAI मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा कर चुका है। रविवार की दोपहर क्रिएटा कार चालक ने कोहराम मचाया था। सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहे 16 मजदूरों को कार चालक ने रौंद दिया था। कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी मजदूर मंडला जिले के रहने वाले है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


