पुरुषोत्तम पात्र, देवभोग. गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. कार ने बाइक को टक्कर मारकर घायल लोगों को तड़पते हालात में छोड़कर भाग निकली. समय पर एम्बुलेंस भी नहीं पहुंचा, जिसके चलते मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उरमाल गांव के पास हुआ. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. बता दें कि इस मौत के बाद जिले में पिछले 17 माह में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 34 पहुंच गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, एक बाइक में सवार व्यक्तियों को कार वाहन क्रमांक सीजी 23एन6737 ने टक्कर मारकर मौके से भाग निकली. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान पंचायत सचिव छबि नायक, मूंगिया निवासी पूर्व पंचायत प्रतिनिधि गणपति नायक और मुखागुड़ा के महेश कश्यप के रूप में की गई है. थाना प्रभारी फैजुल हुडा शाह ने घटना की पुष्टि की है. थाना प्रभारी ने बताया कि नम्बर प्लेट के आधार पर वाहन की पहचान की जा रही है. बाइक सवार तीनों युवकों को एम्बुलेंस से देवभोग अस्पताल लाया गया, जहां तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.

हिट एंड रन का मामला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक और कार की टक्कर दूर तक सुनाई दी. चालक के अलावा बाइक सवार तीनों 10 फीट उछलकर जा गिरे. घटना के बाद तीनों की सांसें चल रही थी. मौके पर से लोगों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया. नजदीकी अस्पताल अमलीपदर पड़ता है पर यहां एंबुलेंस सेवा नहीं थी. लिहाजा 17 किमी दूरी से एंबुलेंस घटना के 40 मिनट बाद पहुंची. तब तक घायलों की सांसे उखड़ गई थी. तीनों को अस्पताल में लाने के बाद मृत घोषित किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें