कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर हिंट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने लोगों पर कहर बरपाया है। तेज रफ्तार वाइट रंग की स्कॉर्पियो के चालक ने ई-रिक्शा और स्कूटर में जोरदार टक्कर मारी है। इस घटना में ई रिक्शा चालक की मौत हो गई और स्कूटर पर सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए है।

युवक की निर्मम हत्याः रात में घर का दरवाजा खुलवाया और मार दी गुप्ती, मौके पर ही तोड़ा दम,

स्कूटर सवार युवक का हाथ कटा

दरअसल घटना गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के सूर्य नमस्कार तिराहे की है। स्कूटर पर सवार एक युवक गौरव वर्मा का हाथ कटा है और दूसरा सवार भानु कोटिया भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद लोगों ने स्कॉर्पियो कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

स्वतंत्रता सेनानियों पर भी हिंदू मुसलमानः कांग्रेस विधायक ने शहीदों को किया याद, BJP MLA रामेश्वर

पुलिस ने कार जब्त कर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि ई रिक्शा चालक की मौत हो गई है लेकिन मौत होने की पुष्टि पुलिस द्वारा अभी तक नहीं की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H