रायपुर. राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गुरुवार देर रात तेज रफ्तार कार चालक ने एक युवक को सिद्धार्थ चौक से बूढ़ापारा चौक तक घसीटा. रास्ते पर स्थानीय लोगों ने इस घटना को देखा तो उन्होंने कार का पीछा कर उसे रोका और कार में फंसे युवक की जान बचाई. इस बीच उसने पुलिस लाईन पेट्रोल पंप से लेकर पुरानी बस्ती थाने तक कई लोगों को टक्कर मारी, जिसमें 8 से 10 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल कुछ घायलों का इलाज निजी अस्पताल में और कुछ घायलों का इलाज मेकाहारा अस्पताल में जारी है.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस में दी जिसके बाद पुलिस ने तेज रफ्तार कार चालक को घेराबंदी कर दबोचा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार में युवक और युवती सवार थे. स्थानीय लोगों ने जब कार को रोका तो उसमें सवार युवती ने लोगों के साथ बहस करने लगी. पुलिस ने कार चालक युवक रोहन नाग और साथी महिला को हिरासत में ले लिया है और कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि गुरुवार देर रात युवक रोहन नाग ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए कई लोगो को ठोकर मारी है. इस घटना में पहले एक एक्टिवा में सवार महिला और पुरुष दोनों को चोट आई है. उसके बाद आगे जाकर एक एक्सेस स्कूटी चालक को टक्कर मारी जिसमे पिता-पुत्र दोनो सवार थे. वहा से 200 मीटर आगे जाकर एक आटो को टक्कर मारी है. घटना में कुल 3 से 4 लोगो को चोट आई है, जिन्हे क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टीआई सुधांशु बघेल ने बताया कि कार में सवार युवक-युवती को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है. माना रायपुर के निवासी युवक रोहन नाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की कर ली गई है. दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.