अंबिकापुर। सरगुजा जिले के अंबिकापुर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज मणिपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर चौक के पास एक भीषण ‘हिट एंड रन’ का मामला सामने आया है. यहां एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, बाइक पर दो युवक सवार होकर जा रहे थे, तभी बिलासपुर चौक के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार एक युवक हाईवा के पहिए के नीचे आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, बाइक पर सवार दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.

हादसे के बाद ड्राइवर फरार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद आरोपी हाईवा चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही मणिपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हाईवा चालक की तलाश शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी वाहन की पहचान की जा सके.

देखें हिट एंड रन का वायरल: