शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में बीती रात हिट एंड रन मामले में एसआई सुधीर मांझी की मौत के बाद फरार एसयूवी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम अनिरुद्ध अग्रवाल है। आरोपी बीकॉम का छात्र है।
मामला बीती रात का है हनुमानगंज थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुधीर मांझी को एसयूवी कार ने उस वक्त पीछे से टक्कर मार दी थी जब वह अपने घर जा रहे थे। टक्कर मारने के बाद आरोपी अनिरुद्ध अग्रवाल ने कार रोकने की बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी और तकरीबन 200 मीटर तक उन्हें घसीटते ले गया।
इसे भी पढ़ें ः दुर्लभ बीमारी से जिंदगी की जंग लड़ रही मासूम आर्या, जिंदगी बचाने चाहिए 16 करोड़ का इंजेक्शन
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसआई को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। एसआई ने सुधीर मांझी दम तोड़ चुके थे।
कौन है आरोपी
आरोपी अनिरुद्ध अग्रवाल बीकॉम का छात्र है। अनिरुद्ध के पिता बिल्डर हैं और पुलिस विभाग में पदस्थ एक IPS अफसर के रिश्तेदार हैं। घटना के बाद पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताए गए गाड़ी नंबर की पतासाजी की। मामले में पुलिस पर अफसर के दबाव की खबर आई थी। हालांकि पुलिस ने जल्दी ही आरोपी अनिरुद्ध अग्रवाल को गिरफ्तार कर, गाड़ी बरामद कर ली है।
इसे भी पढ़ें ः IPS के भतीजे की तेज रफ्तार एसयूवी ने SI को मारी टक्कर, 200 मीटर तक घसीटा, हुई मौत, अफसर के दबाव में लौटी पुलिस
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक