अजय सूर्यवंशी, जशपुर। जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के गाला गांव में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसमें सड़क पर खड़े होकर क्रिकेट मैच देख रहे दर्शकों पर पिकअप चढ़ गई. घटना में घायल चार लोगों को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, गाला गांव में घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने नाकेबंदी कर रायगढ़ जिला के बघुडेगा गांव के पास पकड़ने में सफलता पाई. गाड़ी को तेज रफ्तार भगाने के चक्कर में एक चक्का फूट गया, जिससे चालक को चोट आई है.