
मनोज यादव, कोरबा। मंत्री लखन लाल देवांगन के खिलाफ पार्षदों को भड़काने का आरोप के बचाव में भाजपा नेता हितानंद अग्रवाल ने बयान दिया है. उन्होंने वायरल ऑडियो की जांच कराने के साथ खुद को फंसाने और छवि धूमिल करने विरोधियों द्वारा भांति-भांति के लोगों को सुपारी देने का आरोप लगाया है. यह भी पढ़ें : रायपुर पुलिस की महिला आरक्षक ने साहब पर लगाए गंभीर आरोप, FIR दर्ज
भाजपा के अधिकृत सभापति प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा में कथित वायरल ऑडियो क्लिप को एक यूट्यूब पत्रकार और कुछ तथाकथित नेता की साजिश बताया है. उन्होंने कहा सभापति चुनाव और पूर्व की बातों को लेकर ऑडियो क्लिप तैयार किया गया है, जिसे अब वायरल किया जा रहा है. वायरल ऑडियो मे लेन-देन की बात की जा रही है. ये ऑडियो और प्रकाशित खबर पूरी तरह से पैसे लेकर छवि धूमिल करने के इरादे से बनाई गई खबर है.

अग्रवाल ने कहा कि ऑडियो ऐसे समय पर वायरल की गई है, जब सभापति चुनाव में हुए घटनाक्रम की जांच के लिए भाजपा संगठन द्वारा बनाई गई जांच समिति जिले के प्रवास पर है. संबंधित पत्रकार कोरबा में भाजपा के बीच में तनाव की स्थिति निर्मित करना चाहता है, जिससे भाजपा में गुटबाजी हावी हो.
मेयर इन काउंसिल के सदस्य हितानंद अग्रवाल का कहना है कि कोरबा में कुछ लोग हैं जो 2019 में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से ही ठानकर बैठे हैं कि उनकी छवि धूमिल करके रहेंगे, इसके लिए उन्होंने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है. उन्होंने बताया कि पत्रकार को वकील के माध्यम से नोटिस भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो क्लिप देखने के बाद मेरे द्वारा बालको थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें आवाज का गलत उपयोग करने का आरोप लगाया है.
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें